रिपोर्ट: राम आसरे
प्रयागराज। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार को अभियुक्त 1. अश्वनी मखीजा पुत्र श्याम लाल मखीजा निवासी 1040/31 सत्ती चौरा मालवीय नगर थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज, 2. कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी 120ए रामानन्द नगर अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज को श्याम जी एण्ड संस दुकान जीरो रोड थाना क्षेत्र कोतवाली से गिरफ्तार कर कब्जे से 03 बोरों में 476 नग NCERT की नकली किताबें बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 016/2025 धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।