रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
कासगंज ! यूपी के सीतापुर में एक अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई , पत्रकार की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में पत्रकार संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कासगंज में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के जिला अध्यक्ष कपिल दिक्षित के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को संबोधित एक लिखित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय पर एडीएम राकेश पटेल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही आरोपियों शीघ्र गिरफ्तारी जाने की मांग उठाई गई। जिला अध्यक्ष कपिल दीक्षित ने कहा कि योगी सरकार में जब पत्रकार ही महफूज नहीं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा योगी सरकार को हत्या आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करानी चाहिए ,परिजनों को दस लाख का मुआवजा दिया जाए।।
मृतक परिवार के परिजनों को एक सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए, उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जाएं एवं पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज न हो स्थानी पत्रकारों को स्थानी पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए, उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को मानदेय की सुविधा लागू की जाए एवं प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकार गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुक्त उपचार व परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा महिया कराई जाए।
जिला महामंत्री सचिन उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों का जनपद में शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसका पूर्व जोड़ विरोध किया जाएगा !