रिपोर्ट: अमित अग्रवाल
गिरिडीह (झारखण्ड)। नवजीवन नर्सिंग होम और रोटरी क्लब गिरिडीह द्वारा नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर आयोजित
नवजीवन नर्सिंग होम (नवजीवन नर्सिंग होम) ने रोटरी क्लब गिरिडीह के सहयोग से आज नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मरीजों के लिए नि:शुल्क शुगर जांच और ईसीजी सेवाएं प्रदान की गईं।
डॉ. विनीत मिश्रा, जो मेदांता अस्पताल, रांची के प्रसिद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं, ने इस शिविर में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं। रोटरी क्लब की टीम ने डॉ. मिश्रा के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाया, और मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया।
कुल 105 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया और अपनी जांच नि:शुल्क कराई। आगे से डॉ. मिश्रा हर महीने के अंतिम रविवार को नवजीवन नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं देंगे।
यह पहल गिरिडीह के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
नवजीवन_नर्सिंग_होम #रोटरी_क्लब_गिरिडीह नि:शुल्क_हृदय_रोग_शिविर #स्वास्थ्य_सेवा_सभी_के_लिए गिरिडीह_स्वास्थ्य #मेदांता रांची ईसीजी नि:शुल्क_जांच