Search
Close this search box.

चोपन की पुलिस टीम ने आवेदक के 10 हजार रुपये मूल खातों में कराया वापस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पाण्डेय (ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

चोपन। की पुलिस टीम ने आवेदक के 10 हजार रुपये मूल खातों में कराया वापस। दिनांक- 06.08.2024 को आवेदक बृजेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम सलखन, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना चोपन पर ऑनलाइन व लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रीतनागर में सहज जन सेवा केन्द्र का संचालन का कार्य करता हूं, दिनांक-14.07.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझसे ऑनलाइन 10000/- रुपया किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रान्सफर करवाकर बताया कि आपको पैसा दे दूंगा लेकिन पैसा नहीं लौटाया, पैसा मांगने पर टालमटोल किया जा रहा था जिसपर मेरे द्वारा 1930 पर कॉल करके आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गई थी । उपरोक्त प्रकरण की जांच एवं कार्यवाही के क्रम में थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवश्यक कार्यवाही करते हुये संबन्धित बैंक शाखा से जरिये ईमेल/पत्राचार करके आज दिनांक-09.11.2024 को आवेदक के 10,000 रुपये उसके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया।

*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2.निरीक्षक अपराध श्री इरफान अली, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3.कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार,थाना चोपन सोनभद्र ।
4.का0 सुनील कुमार, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Comment

और पढ़ें