रिपोर्ट: अमित अग्रवाल (गिरिडीह)
- लगातार कई युवा थाम रहे हैं जेएलकेएम का दामन, गिरिडीह विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी नवीन चौरसिया ने किया अभिनंदन
- जन-जन का मिल रहा समर्थन,अब गिरिडीह में होगा परिवर्तन :- नवीन
गिरिडीह:- लगातार गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने विभिन्न दलों को छोड़कर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थाम लिया है। टावर चौक स्थित झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के गिरिडीह विधानसभा से प्रत्याशी नवीन चौरसिया के समक्ष लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जन संपर्क के दौरान गाँव खुकरा,सिमरकोडी, हरलाडीह में स्थानीय लोगों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आपके अपार समर्थन और स्नेह से मुझे विश्वास है कि गिरिडीह में बदलाव की लहर निश्चित है।
जनसंपर्क अभियान के तहत आज नवाडीह गाँव में Jlkm प्रत्याशी नवीन चौरसिया को फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के दौरान सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,उसका भी नवीन ने आनंद लिया। इस सम्मान के लिए उन्होंने समस्त गाँव और प्रतियोगिता कमेटी का हृदय से आभार व्यक्त किया ।साथ-ही-साथ नवीन आनंद चौरसिया गिरिडीह विधानसभा के JLKM प्रत्याशी ने वादा किया कि आगे भी मुझे सेवा का अवसर मिला तो खेल के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करूँगा।
आने वाली 20 नवंबर को 8 नंबर बटन- कैंची छाप चुनाव चिह्न का बटन दबाकर गिरिडीह के विकास की ओर कदम बढ़ाने का गिरिडीह विधानसभा की जनता से प्यार और आशीर्वाद मांगा।
वहीं इस दौरान नवीन चौरसिया ने विधायक और पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए बताया कि गिरिडीह में युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ ठगने का काम हो रहा है।