Search
Close this search box.

एटा काली नदी घाट पर महाआरती कर मनाया गया गंगा उत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

आस्था और एकात्मकता का सार आईए मनाए नदियों का त्यौहार,

एटा 05 नवम्बर 2024(सू 0 वि0) नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय,नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं,

जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला गंगा समिति एटा एवं सामाजिक वानिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर,

भव्य गंगा आरती का आयोजन विकासखंड शीतलपुर के अतरंजी खेड़ा स्थित ग्राम अचलपुर में किया गया। 04 नवंबर 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था,

जिसके उपलक्ष्य में अतरंजी खेड़ा के काली नदी घाट पर बनारस की तर्ज पर गंगा आरती तथा स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य,लोकगीत,भाषण,चित्रकला, रंगोली का आयोजन भी किया गया,

गंगा उत्सव कार्यक्रम में विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा,

मुख्य विकास अधिकारी,डॉ अवधेश कुमार वाजपेयी,ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र लोधी,ब्लॉक प्रमुख मारहरा रवि कुमार वर्मा,मिरहची चैयरमैन सर्वेश उपाध्याय,प्रधान अचलपुर पप्पू यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में,

उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरष्कृत प्राप्त शिक्षक दयानंद श्रीवास्तव ने किया,

गंगा उत्सव कार्यक्रम में प्रिंटिस इंटर कॉलेज, रामबाल भारती इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज,

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जागरूक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। सभी बच्चों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया,

कार्यक्रम संयोजक नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी आर्यन गौड़ को विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, सीडीओ एटा द्वारा सफल कार्यक्रम की बधाई देते कहा,

कि सभी मानव सभ्यताएं नदियों के किनारे ही विकसित हुई है हम सभी का यह दायित्व है कि नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें,

नदियों की धाराओं को अविरल रूप से बहने दें, किसी भी दशा में कूड़ा कचरा, मानव अपशिष्ट आदि नदियों में न डालकर नदियों को प्रदूषण मुक्त रखें,सही अर्थों में,

यही इस कार्यक्रम की सार्थकता होगी
इसके उपरान्त काली नदी घाट पर बुलंदशहर के राजघाट के ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती का प्रदर्शन किया गया,

उक्त कार्यक्रम में वन विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार, रेंजर के. के. जैन,आदित्य सक्सेना,वन दरोगा अमरीश,वनरक्षक राहुल यादव व पिंकी आदि मौजूद रहे,

Leave a Comment

और पढ़ें