रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा
पीलीभीत जिला। भरा पचपेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु बनाए जा रहा है फोरलेन रोड के लिए सामाजिक वानिकी रोड के किनारे पेड़ों का करा रहा कटन,
पेड़ों के कटान के दौरान जिम्मेदार न्यूरिया के बड़े लकड़ी माफियाओं के साथ मिलकर कर रहे हैं खेल,
निगम के लिए निकली कीमती लकड़ी की ट्रालियां निगम पहुंचने से पहले ही न्यूरिया से हो रही है गायब,
गायब ट्रालिया पहुंच रही है क्षेत्र के बड़े लकड़ी माफिया की टाल पर,
वन निगम और सामाजिक वानिकी के जिम्मेदारों की मिली भगत से हो रहा है धड़ल्ले से राजस्व का नुकसान,
करोड़ों रुपए की लकड़ी को माफियाओं के हाथों में पहुँचा कर लगा रहे हैं सरकार को चुना,
वन निगम और सामाजिक वानिकी का भ्रष्टाचार बना लोगों में चर्चा का विषय,
पीलीभीत के मझोला सितारगंज रोड का मामला।