रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)
- ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बभनी प्रथम स्थान प्राप्त किया
- न्याय पंचायत करकच्छी को द्वितीय स्थान प्राप्त किया
- वहीं न्याय पंचायत बरवाटोला तृतीय स्थान प्राप्त किया
- प्राथमिक (बालक) वर्ग के व्यक्तिगत प्रदर्शन में वेद प्रकाश (प्राथमिक विद्यालय करमहल, बभनी) बना चैंपियन
- बालिका वर्ग में ममता (प्राथमिक विद्यालय शालेनाग, करकच्छी) बनी चैम्पियन
बभनी (सोनभद्र)। ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता तथा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमशंकर राम के अध्यक्षता में दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा कुंज आश्रम के केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर व्यास चंद विश्वकर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बभनी व न्याय पंचायत करकच्छी ने अपना परचम लहराया। जहां प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बभनी प्रथम स्थान, न्याय पंचायत करकच्छी द्वितीय स्थान तो न्याय पंचायत बरवाटोला टोला तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गीत संगीत, अन्त्याक्षरी, जैसे कई प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया।
आपको बताते चलें कि प्राथमिक वर्ग की बालिका वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में ममता (शालेनाग, करकच्छी) प्रथम स्थान, देव कुमारी (घघरी, बभनी) द्वितीय स्थान, ममता (करमहल टोला, बभनी) तृतीय स्थान प्राप्त की।
प्राथमिक वर्ग की बालिका वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में ममता (शालेनाग, करकच्छी) प्रथम स्थान, ममता (करमहल टोला, बभनी) द्वितीय, रचना (करमहल टोला, बभनी) तृतीय स्थान प्राप्त की।
प्राथमिक वर्ग की बालिका वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में रचना (करमहल टोला, बभनी) प्रथम स्थान, देवकुमारी (घघरी, बभनी) द्वितीय स्थान, ममता (करमहल टोला, बभनी) तृतीय स्थान प्राप्त की।
प्राथमिक वर्ग की बालिका वर्ग के 400 मीटर की दौड़ में देवकुमारी (घघरी, बभनी) प्रथम स्थान, रचना (करमहल टोला, बभनी) द्वितीय स्थान, पूजा ( इकदिरी, करकच्छी) तृतीय स्थान प्राप्त की।
प्राथमिक वर्ग की बालक वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में मनीलाल (बैना, चैनपुर) प्रथम स्थान, अंकुश (करकच्छी) द्वितीय स्थान, राहुल ( सालेनाग, करकच्छी) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की बालक वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में वेदप्रकाश (करमहल टोला, बभनी) प्रथम स्थान, चंदन कुमार (शालेनाग, करकच्छी) द्वितीय स्थान, अर्जून ( घघरी, बभनी) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की बालक वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में वेद प्रकाश (करमहल टोला, बभनी) प्रथम स्थान, चिंतामणि ( करमहल टोला, बभनी) द्वितीय स्थान, अनिल ( बैना, चैनपुर) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की बालक वर्ग के 400 मीटर की दौड़ में वेद प्रकाश (करमहल टोला, बभनी) प्रथम स्थान, अनिल ( बैना, चैनपुर) द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक वर्ग की बालिका वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में चंदा (इकदिरी, करकच्छी) प्रथम स्थान, राजकुमारी (घघरी, बभनी) द्वितीय, सुनिता (इकदिरी, करकच्छी) तृतीय स्थान प्राप्त की।
उच्च प्राथमिक वर्ग की बालिका वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में सुनीता (बैना, चैनपुर) प्रथम स्थान, राजकुमारी (घघरी, बभनी) द्वितीय, कविता (इकदिरी, करकच्छी) तृतीय स्थान प्राप्त की।
उच्च प्राथमिक वर्ग की बालक वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में पंकज (जौराही, करकच्छी) प्रथम स्थान, पुरुषोत्तम (चौना, चैनपुर) द्वितीय, सुनिल (गोहड़ा, कोरची) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक वर्ग की बालक वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में दयाशंकर (इकदिरी, करकच्छी) प्रथम स्थान, रामकिशुन (चौना, चैनपुर) द्वितीय, छोटेलाल (चौना, चैनपुर) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की बालक वर्ग के 400 मीटर की दौड़ में छोटू प्रसाद (घघरी, बभनी) प्रथम स्थान, दीपू (गोहड़ा, कोरची) द्वितीय, हार्दिक (बैना, चैनपुर) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक (बालक व बालिका) वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में न्याय पंचायत करकच्छी प्रथम स्थान तथा न्याय पंचायत चैनपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तो कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में न्याय पंचायत करकच्छी प्रथम तो न्याय पंचायत बभनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तो बालिका वर्ग में न्याय पंचायत बभनी व बरवाटोला संयुक्त रूप से विजेता बनी।
वहीं उच्च प्राथमिक (बालक) वर्ग के न्याय पंचायत करकच्छी प्रथम स्थान तथा न्याय पंचायत बरवाटोला द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तो बालिका वर्ग में न्याय पंचायत बरवाटोला टोला प्रथम स्थान तथा न्याय पंचायत बभनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लम्बी कूद बालक वर्ग में दयाशंकर प्रथम स्थान, सुनील कुमार द्वितीय, पंकज तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो बालिका वर्ग में ललीता प्रथम स्थान, किरन द्वितीय स्थान सुमित्रा तृतीय स्थान प्राप्त की।
विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार पाकर विजेता छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान DGIC के प्रबंधक ऋषिकेश पाण्डेय, एसके पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मु० आरिफ, आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद, मोबीन अहमद, एआरपी जगरनाथ, संतोष यादव, हरिश्चंद्र यादव, नन्दलाल, पुष्पेन्द्र कुमार विमल, संदीप सिंह, चन्द्रजीत, शिवकुमार , प्रमोद कुमार, चन्द्रशेखर, ओम प्रकाश, राजेश अग्रहरि, ओम प्रकाश, मुस्तकीम, श्याम चरण, रविन्द्र नारायण पाण्डेय, नन्दलाल पाण्डेय, शशांक सिंह प्रवीण सिंह, राजीव यादव, रीता यादव, कीर्ति, वैदेही पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार, अनुजा, सचिन द्वारा किया गया।