Search
Close this search box.

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – सुनील कुमार गुप्ता
गौतमबुद्धनगर 17 अक्टूबर, 2024 । जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की रही ग्राम आकलपुर, म्याना एवं मकसूदपुर की भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज माननीय विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालक यमुना विकास प्राधिकारण ग्रेटर नोएडा डा0 अरूणवीर सिंह, जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में पहुंचकर प्रभावित कृषकों से सीधा संवाद किया। संवाद के दौरान जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित कृषकों द्वारा आबादी और मुआवजा आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
माननीय विधायक जेवर, मुख्य कार्यपालक यमुना विकास प्राधिकारण ग्रेटर नोएडा, जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रभावित समस्त कृषकों की समस्याओं का बिंदुवार निस्तारण करते हुये आश्वत किया कि भूमि अधिग्रहण में उनके हितों को सुरक्षित रखते हुये एवं किसानों की सहमति से ही भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा। शासन की स्पष्ट मंशा है कि कृषकों के हितों के लिये सकरात्मक कार्य किये जाये एवं संवाद बनाकर प्रभावित कृषकों की समस्याओं का निराकरण जनपद स्तर या शासन स्तर पर कराया जाये। आयोजित चौपाल में संवाद के उपरान्त ग्राम आकलपुर, म्याना एवं मकसूदपुर के प्रभावित कृषकों द्वारा भूमि अधिग्रहण की सहमति दी गई। इस महत्वपूर्ण बैठक अपर जिला अधिकारी भू/अ0 बच्चू सिंह, उप जिला अधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन