Search
Close this search box.

जारी रहेगा मजदूरों को उनका पूरा वेतन दिलाने तक संघर्ष – शिवदत्त दुबे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

ओबरा। ग्राम सेवा समिति के द्वारा तहसील परिसर ओबरा में प्रेस कान्फ्रेन्स किया गया जिसमे निर्माणाधीन ओबरा-सी परियोजना में कार्यरत मजदूरों के वेतन विसंगति एवं मजदूरों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए अध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने कहाँ कि ओबरा सी का निर्माण कर रही कम्पनी दुसान पावर सिस्टम व उपसंविदाकार कम्पनी T.M.C द्वारा व्यापक पैमाने पर मजदूरो का शोषण किया जा रहा है साथ साथ-12 घंटे के काम कराकर केवल 8 घंटे का वेतन भुगतान और हाजिरी कार्ड के अनुसार भुगतान न करना, श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी का भुगतान न करना आदि समस्या प्रमुख रूप से है जिसके सम्बंध मे जिन जिन मजदूरों ने उपरोक्त समस्या को रखा उन्हे TMC के द्वारा बिना नोटिस के निकाल दिया गया जो श्रम कानू‌नों का खुला उल्लंघन है निकाले गये मजदूरो का फाइनल के नाम पर को TMC द्वारा केवल खाना पूर्ति की जा रही है। जबकि किसी मजदूर को निकालने से पहले उसे नोटिस देना अनिवार्य होता है। और साथ- साथ हर मजदूर को
कार्य से निकालते समय शेष बकाया भुगतान के साथ साथ नोटिस पे सर्विस पे, लिव पे, एरियर व बोनस का तुरंत भुगतान होना चाहिए परंतु T.M.C व दुसान पावर सिस्टम द्वारा ऐसा नही किया गया। ग्राम सेवा समिति के लीगल एडवाइजर
एडवोकेट उमेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि मजदू‌रो के समस्या के सम्बध में मुख्य महाप्रबन्धक ओबरा उप जिलाधिकारी ओबरा तथा श्रम विभाम के साथ साथ सम्बन्धित सभी सक्षम विभागों को मजदूरी भुगतान के सम्बन्ध में ज्ञापन व पत्राचार कि‌या गया परन्तु समस्या जस की तस बनी हुई है जबकि वर्तमान सरकार द्वारा मजदूरों के हित में विभिन्न प्रकार की योजनाएं उनके लाभ के लिए चला रही है मजदूरों के समस्या का समाधान न करके सरकार की छवि को खराब किया जा रहा है जल्द ही मजदूरों की समस्या के सम्बंध में सक्षम विभाग को कानूनी नोटिस भेजी जाएगी

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन