Search
Close this search box.

भ्रष्टाचार हटाओ। पुष्टाहार वितरित करवाओ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक निघासन हो या ब्लॉक पलिया कलां क्षेत्र के आधे से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहा भ्रष्टाचार। बच्चों व धात्री महिलाओं को प्रति माह मिलने वाला पुष्टाहार दुकानों एवं खुद के यूज में बराबर लिया जा रहा लेकिन सीडीपीओ निघासन जानबूझ कर अनजान बन रही है। भ्रष्टाचारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर इसलिए नहीं होती कार्यवाही क्योंकि दुकानों पर बिकने वाला पुष्टाहार से प्रति आंगनबाड़ी कार्यकत्री निघासन सीडीपीओ को देती है नजराना। इसलिए निघासन सीडीपीओ आंगनबाडियों पर नहीं करती है कार्यवाही। स्वच्छ छवि वाले मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदया के आदेशो को किया जा रहा उल्लंघन। बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार में हो रही जमकर भ्रष्टाचारी की अगर सही तरीके से करवाई जाए जांच तो निघासन सीडीपीओ के साथ साथ कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आएंगी लपेटे में। प्रति माह बच्चों एवं धात्री महिलाओं को मिलने वाला पुष्टाहार 20% ही किया जाता है वितरण, बाकि 80% दुकानों में एवं आंगनबाडियों के घरों में रखा आता है नजर।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन