Search
Close this search box.

105वाँ महारानी सुरथ कुमारी श्री राम लीला मेला की बैठक अध्यक्ष मो0 कय्यूम की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। सिंगाही 105वां महारानी सुरथ कुमारी श्री राम लीला मेला सिंगाही की बैठक धर्मशाला के प्रांगण में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन मो0कय्यूम ने की।।इस दौरान मेला महामंत्री श्री प्रवीण शाह उर्फ बंटी जी ने बताया कि इसबार मेला 3 नवम्बर 2024 से 25 नवम्बर 2024 तक चलेगा जिससे सर्कस, झूले,तरह तरह के बच्चों के मनोरंजन के साधन व विभिन्न तरह की दुकानें आयेंगी।तथा मेला कोषाध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने गत वर्ष के आय ,व्यय का लेखा जोखा विस्तार से बताया।इसके साथ ही मेले की शान कहे जाने वाला महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टुर्नामेंट जिसके महामंत्री श्री सुनील कुमार बत्रा जी ने बताया कि इसबार फुटबाल टुर्नामेंट 17 नवम्बर 2024 से 24 नवम्बर 2024 तक चलेगा। दौरान उपस्थित, कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रम भल्ला , डॉक्टर एन यू खान, कोषाध्यक्ष अनुराग पुरवार,पर्व सभासद जोगेंद्र शाक्य,सभासद शौकत अली, जूनी, भानू भाई, शीबू शेख, कमेंट्रेटर सईदुर्रहमान,मुमताज मास्टर,अब्दुल हमीद,प्रेम बाजपेई,सभासद राम नरेश गुप्ता, प्राक्रम शाह,डा0 एम आर सेठी, आजम खां,मेला अध्यक्ष जय शाह,मेला महामंत्री प्रवीण शाह,उपमंत्री नृपराज शाह,पत्रकार बन्धु व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन