Search
Close this search box.

स्कूली वाहनों की सुरक्षा में न हो लापरवाही : डीएम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
एटा = अनाधिकृत वाहनों से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने की प्रकाशित हुई खबर का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है। इस पर उन्होंने एआरटीओ को जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अभियान चला कार्रवाई का आदेश दिया है। साथ ही वाहनों की फिटनिस में बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप खत्म करने का कहा है। एक दैनिक अखबार ने अनाधिकृत वाहनों से ले जाए जा रहे स्कूली बच्चे शीर्षक से पांच अक्टूबर के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि टेंपो, आटो सहित अन्य वाहनों से स्कूली बच्चों को लाया और ले जाया जाता है। इस दौरान उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अनाधिकृत वाहनों से ले जाए जा रहे स्कूली बच्चे को पहले भी छाप चुके हैं
जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिया है कि वे स्वयं टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अनाधिकृत तरीके से बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिला विद्यालय निरीक्षण के साथ समन्वय स्थापित कर की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत भी कराएं। जिलाधिकारी ने वाहनों की फिटनिस में बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप पूरी तरह से खत्म करने का भी आदेश दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें