Search
Close this search box.

चकोरी फैक्ट्री से हो रहे दूषित पानी के खिलाफ ऑल इण्डिया किसान यूनियन का 15वे दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
एटा। जल वायु को दूषित करने वाली मुरली कृष्णा चकोरी फैक्ट्री बदरिया को तत्काल प्रभाव से बंद कराकर उसे बदरिया से स्थानांतरण को लेकर ऑल इण्डिया किसान यूनियन का 15बे दिन भी अनिचितकालीन धरना प्रदर्शन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी के नेतृत्व में जारी है। इस अवसर पर यूनियन के जिला प्रभारी ने कहा कि जब तक यह चकोरी फैक्ट्री बदरिया बंद नही होगी और यहां से कही और स्थानांतरण नही होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कैलाश लोधी ने कहा कि यह चकोरी फैक्ट्री बदरिया वर्तमान में मानव के रहन सहन बाली बस्ती के बीच में आ गई है इससे मानव जीवन काफी प्राभावित हो रहा है। इस चाकोरी फेक्ट्री का गंदा पानी बोरिंग के माध्यम से जमीन में डाला जा रहा है इस कारण लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में पीने योग्य पानी नही मिल पा रहा है। इस पानी से मानव शरीर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। और धुआं प्रदूषण के कारण आस पास का पूरा क्षेत्र मे निवास करने वाले लोग चकोरी फैक्ट्री बदरिया के दीहुए से काफी प्राभावित हों रहे हैं। इस लिए जब तक इसका समाधान नहीं होगा तब तक अनिचितकाली धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर धरने में सैकड़ों किसान और प्रबुद्ध जनों के साथ ही ऑल इण्डिया किसान यूनियन की ब्लाक, तहसील, जिला, प्रदेश इकाई के पदाधिकारीगण शामिल रहते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें