Search
Close this search box.

खमरिया के बीबीएलसी इण्टर कालेज में तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

लखीमपुर खीरी :खमरिया बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में आयोजित दो दिवसीय तहसील स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सम्पन्न हो गई। इस दौरान दौड़,लंबी कूद,गोला फेंक,ऊंची कूद,भाला फेंक आदि हुई प्रतियोगिताओं में करीब 18 स्कूल कालेजों के बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे विजयी हुए प्रतिभागियों को गोल्ड,कांस्य व सिल्वर मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय तहसील स्तरीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के 18 स्कूल कालेजों के बच्चों ने सीनियर, जूनियर व सब जूनियर तीन श्रेणियों में रखकर बच्चों ने 100,200,400,800 व 1500 मीटर की दौड़ के साथ लंबी कूद,भाला फेंक,ऊंची कूद समेत अन्य प्रतियोगिताओ में शामिल होकर अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल,कांस्य पदक व सिल्वर मेडल हासिल किया।
अब विजयी प्रतिभागी जिला मुख्यालय पर होने वाली जनपद स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगें। इस दौरान विकास चौहान,सोम कार्तिक,शिव कुमार मिश्रा,अतुल त्रिपाठी,मनीष चौरसिया,प्रवीण कुमार सिंह,आदि ने रेफ़री की भूमिका निभाई। वही प्रतियोगिता के दौरान खेल कमेटी के संयोजक डॉ.संजीव कुमार मिश्र,सह संयोजक इसराज ,शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जगजोत सिंह,श्रीराम मनवार,शुभम वर्मा,धर्मनारायण झा,देवेंद्र कुमार निगम,मनोज वर्मा,पवन वर्मा,विनोद कुमार,चुन्नी लाल चौरसिया,संचालक शिक्षक हरेंद्र राम के साथ अन्य स्कूल व कालेजों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक अपने बच्चों के साथ उपस्थित रहे। इसके अलावा खबर लिखे जाने तक खेल कमेटी विजयी बच्चों का विवरण व ओवर ऑल प्रदर्शन करने वाले स्कूल का नाम देने में अस्मर्थ रही।

Leave a Comment

और पढ़ें