Search
Close this search box.

विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कल्याण समिति द्वारा आयोजित हुआ 20वां शिक्षक सम्मान समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा ( संपादक)

  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएम ने सभी को दिलाई स्वच्छता की शपथ

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के नेतृत्व में 20वां शिक्षक सम्मान समारोह भव्य रूप में नीलकंठ मैदान गोला में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोला विधायक अमन गिरि व पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में गोला नगर के प्राथमिक से महाविद्यालय तक के कई दर्जन विद्यालयों के 1500 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आज का आयोजन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है, जिले का सबसे बड़ा सफल शिक्षक सम्मान हो रहा है जिला मुख्यालय से भी दूर होकर जनपद का सबसे स्वच्छ शहर गोला गोकर्णनाथ है। जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षक गणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाते हुए कहा कि शिक्षक जो इस देश का भविष्य हैं उन पर राष्ट्र निर्माण का दायित्व है। विशिष्ट अतिथि विधायक गोला अमन गिरि ने शिक्षकों के त्याग और संघर्ष की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शिक्षकों को नमन किया। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों से समाज को नई दिशा देकर देश की भावी कर्णधारों का निर्माण करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने आए हुए अतिथियों एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त कर वंदन अभिनंदन किया तथा मुख्य अतिथि के कार्य एवं जनपद में गोला के प्रति विशेष रुचि को देखते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में समिति के महामंत्री शैलेंद्र सक्सेना व कोषाध्यक्ष अनुज खरे की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन अवधेश मिश्रा प्रधानाचार्य दयानंद बल विद्या मंदिर ने किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा नेता धर्मेंद्र गिरि (मोंटी), मैलानी नगर पंचायत अध्यक्षा कीर्ति महेश्वरी, अवधेश मिश्रा सुरजन लाल वर्मा, विनोद वर्मा सहित महेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार कनौजिया, श्रीकृष्ण शर्मा, राजेश कश्यप, संजीव दीक्षित, श्रीप्रकाश सिंह, रामचंद्र मिश्रा, अजय राठी, गोविंद सहाय वर्मा, मोहित कन्नौजिया, नवनिधि सक्सेना, आशा श्रीवास्तव, माधुरी अवस्थी, निधि खरे, शशिबाला राबडा, स्मृति गुप्ता, शिवानी, नीता शुक्ला व कामिनी सक्सेना सहित गोला नगर के हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी रही।

Leave a Comment

और पढ़ें