Search
Close this search box.

बभनी: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न, छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का किया प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक- BMF NEWS NETWORK)

  • न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला का रहा दबदबा
  • उच्च प्राथमिक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घघरी ने लहराया परचम

बभनी सोनभद्र। जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में इन दिनों न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है।
शिक्षा क्षेत्र बभनी के पांचों न्याय पंचायतों में भी क्रमशः खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में न्याय पंचायत बभनी में भी मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कि खेल मैदान घघरी में मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमशंकर राम के निर्देशन व वरिष्ठ संकुल शिक्षक मोबीन अहमद के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी के प्रबंधक ऋषिकेश पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि कृष्णानंद सोनी (ग्राम प्रधान- घघरी) द्वारा फीता काटकर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर एवं खेल झण्डारोहण कर किया गया।
प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, जैसी कई खेलों का आयोजन किया गया।
जहां प्राथमिक बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्राथमिक विद्यालय करमहल ने कम्पोजिट विद्यालय सहगोड़ा को हराकर विजेता बना तो सहगोड़ा उपविजेता बना। वहीं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला विजेता घोषित हुई। खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय घघरी विजेता बना तो प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं खो-खो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला विजेता बनी तो प्राथमिक विद्यालय घघरी द्वितीय स्थान प्राप्त की। वही बालक वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय खैराडीह के सत्यम प्रथम स्थान, कम्पोजिट स्कूल घघरा के रामू द्वितीय तो प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला के वेद प्रकाश तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100मीटर की दौड़ में अभिषेक (घघरी) प्रथम स्थान, छोटेलाल (घघरी) द्वितीय स्थान तो वेद प्रकाश (करमहल टोला) तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में देव कुमारी (घघरी) प्रथम स्थान, रचना (करमहल टोला) द्वितीय स्थान तो अनिता (बभनी) तृतीय स्थान प्राप्त की वहीं 100 मीटर की दौड़ में देव कुमारी (घघरी) प्रथम स्थान, ममता (करमहल टोला) द्वितीय स्थान तो सीता (घघरी) तृतीय स्थान प्राप्त की। वहीं लम्बी कूद व ऊंची कूद में ममता (करमहल टोला) प्रथम स्थान व पुष्पा (करमहल टोला) द्वितीय स्थान घोषित तथा बालक वर्ग में भरत राम (करमहल टोला) प्रथम व राज कुमार द्वितीय स्थान पर घोषित हुआ।

वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक वर्ग के 100 व 200 मीटर दौड़ में क्रमशः सत्यम (कम्पोजिट विद्यालय बभनी) प्रथम स्थान, छोटू (उच्च प्राथमिक विद्यालय घघरी) द्वितीय स्थान तथा उमेश (कंपोजिट विद्यालय बभनी) तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर के दौड़ में सत्यम प्रथम स्थान, उमेश द्वितीय स्थान तथा छोटू तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग के 100 व 200 मीटर की दौड़ में राज कुमारी (घघरी) प्रथम स्थान, सुमित्रा (सहगोड़ा) द्वितीय स्थान तथा बुधनी ( घघरी) तृतीय स्थान प्राप्त की।
400 मीटर की दौड़ में राज कुमारी (घघरी) प्रथम स्थान, सुनीता (बभनी) द्वितीय स्थान, ऊषा (घघरी) तृतीय स्थान प्राप्त की।
खो-खो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घघरी प्रथम स्थान तथा जीवनशाला बकुलिया द्वितीय स्थान प्राप्त की तो बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घघरी प्रथम स्थान तो उच्च प्राथमिक विद्यालय असनहर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मोहम्मद आरिफ, एमआरपी जगरनाथ, हरिश्चंद्र यादव, संतोष कुमार यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के अनिल गुप्ता, अनुदेशक संघ के श्याम चरण, खेल शिक्षक प्रवीण कुमार, राजेश, विनय, सुनील कुमार, ,शिक्षक देवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, विन्द्रा प्रसाद, राजीव यादव, विरेन्द्र बर्नवाल, जामसाय, पप्पू भारतीय, ओमकार नाथ पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें