Search
Close this search box.

आज भारतीय किसान यूनियन (हलदर)के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी के द्वारा पत्रकार बार्ता की गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

बड़ी खबर। आज भारतीय किसान यूनियन (हलदर)के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी के द्वारा पत्रकार बार्ता की गई

सिंचाई विभाग में हो रहे भ्र्ष्टाचार को लेकर कई आरोप लगाए

नदी की सिल्ट सफाई के नाम पर करोड़ो का घोटाला- धीरेंद्र सोलंकी

सच की आवाज दवाने के लिए अधिशासी अभियंता के द्वारा दर्ज कराया गया किसानों पर मुकद्दमा-सोलंकी

अगर सही तरीके से जांच होकर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन -सोलंकी

भारतीय किसान यूनियन हलदर द्वारा किया जाएगा आंदोलन पूरे देश से संगठन के पदाधिकारी जनपद में जिलाधिकारी का करेंगे घिराव-सोलंकी

किसानों पर जो फर्जी मुकदमा दर्ज किया है उसे पर अगर एफ आर नहीं लगी और भृष्ट आधिशाषीअभियंता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन को होगा मजबूर -सोलंकी

*उच्च अधिकारियों और मंत्रियों से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई -सोलंकी*

*शिकायत करने वाले लोगों को सिल्ट साफ करने बाले ठेकेदार द्वारा दी जा रही है मारपीट की धमकी सूत्रों की माने तो पूर्व चैयरमैन निधौली कला देवलाल को ठेकेदार के द्वारा धमकी दी गई तथा कहा गया कि मैनपुरी के पूर्व विधायक राजू यादव को मारा था तू तो चीज किया है-सोलंकी

ठेकेदार इतने हौसलें बुलन्द है जबकि सरकार द्वारा जीरो भ्र्ष्टाचार की नीति पर कार्य कर रही हैं फिर इन भ्र्ष्टाचारियों पर योगी सरकार में नहीं हो पा रही है करवाई-सोलंकी

आखिर कारण क्या जिलाधिकारी के द्वारा ऐसे भ्र्ष्टाचारी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है -सोलंकी

यह भी सवाल उठता है जबकि जिलाधिकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ रहते हैं उसके बाद भी भ्रष्टाचार कैसे पनप रहा है -सोलंकी

Leave a Comment

और पढ़ें