Search
Close this search box.

पुलिस प्रशासन द्वारा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अमित अग्रवाल (गिरिडीह)

गिरिडीह:- दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था व भाईचारे को बनाए रखने के लिए गिरिडीह पुलिस प्रशासन के द्वारा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को मुफस्सिल थाना और पचंबा थाना में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पचंबा थाना में सीओ मोहम्मद असलम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मंन्टू कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान सभी पूजा कमेटी के सदस्यों से अपने-अपने पूजा पंडाल के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने, वॉलिंटियर्स को आईडी कार्ड देने और उनकी जानकारी थाना को देने की बात कही गई। बैठक के दौरान पदाधिकारीयों ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा उन्होंने कहा कि जो लोग भी शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुफस्सिल थाना में बीडीओ गणेश रजक ने शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी मौजूद थे। बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है, सभी पूजा पंडाल के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सभी शांति समिति सदस्यों से अपने-अपने इलाकों में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सभी पूजा समिति के लोग भी अपने-अपने पूजा पंडाल के पास वॉलिंटियर्स की तैनाती करे ताकि पंडाल में माता का दर्शन करने आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो बैठक में मुफ्फसिल क्षेत्र के सभी पूजा समितियों के साथ सभी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें