Search
Close this search box.

पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर खोये हुए एक एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे (ब्यूरो चीफ सोनभद्र)

 चोपन।  पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर खोये हुए एक एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया।

प्रवेश कुमार सिंह पुत्र रामनरायण सिंह निवासी ग्राम रेक्सहवा पोस्ट डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र का मोबाइल फोन (VIVO Y56) जो दिनांक 28.08.2024 को कहीं खो गया था, जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना चोपन पुलिस को दी गयी तो आवेदक के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री ओशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। इसी क्रम में थाना चोपन पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया । जिसपर आवेदक एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।

बरामद करने वाली टीम का विवरण–

1.निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र ।

2.कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन सोनभद्र ।

3.का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र ।

4.का0 सुभाष चन्द्र भारती थाना चोपन सोनभद्र ।

Leave a Comment

और पढ़ें