Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के सोहागपुर में दस्तक न्यूज़ चैनल के पत्रकार एवं संचालक सलमान अली की गोली मारकर हत्या पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर- BMF NEWS NETWORK)

  • भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के प्रमुख एके बिंदुसार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले पत्रकारों को टारगेट बनाया जा रहा है इसीलिए देश एवं प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को सरकार लागू नहीं कर रही

नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के प्रमुख एके बिंदुसार ने मध्य प्रदेश में दस्तक न्यूज़ चैनल के संचालक एवं पत्रकार सलमान अली को गोली मारकर हत्या किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार पत्रकारों को सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही है आज तक पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून को लागू नहीं किया लेकिन अपने वोट बैंक के लिए तमाम तरह की योजनाओं को चलाकर अपने चहेतों को सिर्फ लाभ देने में लगी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज कायम है कभी पेशाब कांड तो कभी किसी की झोपड़ी उजाड़ी जा रही है तो कहीं किसी के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही है और आज पत्रकारों की हत्याओं का मामला प्रकाश में आया है मध्य प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को संचालित करने में असफल है जब देश का समाजसेवी पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो फिर सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है उन्होंने समस्त पत्रकार बंधुओ को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की अपील की है उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अब जाति धर्म एवं पार्टीवाद से ऊपर उठकर कार्य करना होगा तभी आप सुरक्षित रह पाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें