Search
Close this search box.

सिन्दरी, धनबाद गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी में कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी, धनबाद। पुज्य गुरुदेव के सुक्ष्म संरक्षण में, हर साल की भांति इस वर्ष भी सिंदरी गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया । बैलून , फूल की सजावट व रोशनी से मंदिर जगमगा उठा । लड्डू गोपाल के झूला को सज्जा कर, भक्ति भजन के साथ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व मनाया गया । मंदिर में सैकड़ों माताएं बहने बच्चों की भीड़ थी।

इस अवसर पर हवन यज्ञ भी किया गया, एवं संध्या समय महामृत्युंजय मंत्र जाप किया गया।

भाई-बहन बच्चों के प्रस्तुत भजन कीर्तन, गीत संगीत से मंदिर एवं आसपास के वातावरण भक्ति मय बना हुआ था । बच्चों ने उत्साह पूर्वक राधाकृष्ण की रुप में अपनी कला को निखारा । छोटे- छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। सभी श्रद्धालु भक्तजन झूम उठेऔर जय कारा लगाया । सभी श्रद्धालु भक्तजन को प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें