Search
Close this search box.

106 वी मंडल जयंती के, तेरी उपलक्ष में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की रिपोर्ट

एटा। अतिथि निवास रेलवे रोड आइटम राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के नेतृत्व में 106 वी मंडल जयंती के, तेरी उपलक्ष में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि पिछड़े वर्ग के मसीहा, अजय कुमार लल्लू भैया पूर्व विधायक ने कहा की पिछड़े वर्गों का हक अधिकार भागीदारी अन्य वर्गों के लोगों के हित में लगाई जा रही है उन्होंने कहा जब तक जाति जनगणना पिछड़ी जातियों की जनसंख्या के आधार पर आरक्षण जल जंगल बस जमीन आज सभी संसाधनों पर पिछड़ों की हिस्सेदारी अंधविश्वास पाखंड एवं देवी चमत्कार आज मनुवादी व्यवस्था पर करारी चोट तथा वैज्ञानिक चेतना पर आधारित क्रांतिकारी कार्य करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की नौकरियों में उच्च पदों पर पिछड़े वर्गों की भागीदारी शून्य इसके लिए सभी को मिलकर क्रांति क्रांति की आवश्यकता है पिछड़े वर्गों के विभिन्न गोत्रों को खत्म कर एक पिछड़ा वर्ग की लड़ाई लड़ी जाएगी तभी पिछड़े वर्गों का विकास हो सकता है राजनीति में भी आगे आने की आवश्यकता है विशिष्ट अतिथि मोहम्मद सिराज मंसूरी ने कहा की पिछड़ी वर्गों की संख्या 65% है तथा नौकरियों में भागीदारी नहीं है तथा जब तक जातीय आधार पर जनगणना नहीं होगी तब तक हिस्सेदारी नहीं मिलेगी ममता राजपूत ने कहा कि पिछड़े वर्गों की महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलते हैं शिक्षा में राजनीति में संख्या शून्य है जब तक महिलाओं की बराबर की भागीदारी नहीं होगी पिछड़ों का उत्थान नहीं हो सकता गंगा सहाय लोधी ने अपने विचारों में कहा की पिछड़े वर्गों को अपने हिस्सेदारी लड़के लेनी पड़ेगी क्योंकि अधिकार कभी मांगने से नहीं मिलते अधिकारों की लड़ाई लड़नी पड़ती है सभीको अपने अधिकार मांगने पड़ेगे बीपी मंडल साहब ने 27 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश की थी केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा पिछडोकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए , श्री मेधा व्रत शास्त्री ने कहा की ओबीसी वर्ग के लोगों में अंधविश्वास अधिक है शिक्षा पर बल नहीं दिया जाता है जब तक ओबीसी शिक्षित नहीं होगा अपने अधिकारों को नहीं समझ पाएगा रामसेवक पहलवान ने कहा कि गांव से शहर तक सभी ओबीसी के एक दूसरे को गिराने में अपना सम्मान समझते हैं जब तक ओबीसी एक मंच पर आकर ओबीसी की बात नहीं करेगा तब तक ओबीसी का भला नहीं होने वाला हरि सिंह यादव ने कहा की ओबीसी को घर-घर जन जागरण की आवश्यकता है अंधविश्वासों से दूर हटाना है संदीप प्रतिहार ने कहा की मंच से भाषण देना तथा प्रयोग में लाने में अंतर है जब तक शिक्षित समाज नहीं होगा पिछड़ों की बात नहीं कर पाएगा सभी को एक मत होकर छात्र और छात्रों को अधिक से अधिक शिक्षित होना पड़ेगा तभी बीपी मंडल साहब का सपना पूरा होगा कार्यक्रम में सफी मंसूरी एवं अखिलेश प्रताप लोधी ने संचालन किया तथा इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल गुमान सिंह यादव कैलाश लोधी अमरचंद वर्मा सतीश लोधी मुनेंद्र पाल सिंह रीना राजपूत पूनम वर्मा दूरबीन सिंह दिनेश कुमार राजपूत शेर सिंह शाक्य मोहम्मद इरफान एडवोकेट डॉक्टर अयाज मंसूरी सुनील कुमार दिलशाद योगेश यादव आदि सम्मिलित हुए

गंगा सहायलोधी राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रीय ओबीसी महासभा

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन