रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
एटा। एक तरफ जहां विद्युत विभाग अल -सुबह ही विद्युत चोरी को पकड़ने के लिए छापेमारी का दावा करता है वहीं दूसरी तरफ मीटर से छेड़छाड़ करने वाले उपभोक्ता की जानकारी मिलने पर भी कार्रवाई नहीं करता तो इसे क्या समझा जाए??
विद्युत चोरी को रोकने के लिए की जा रही छापे मारी भी कंही न कंही विद्युत चोरी पकड़ने के लिए कम पर विभाग द्वारा अवैध वसूली करने के लिए ज्यादा होती हैं…
वायरल वीडियो के बारे में विभाग के जिन -जिन कर्मचारियों को जानकारी हुई वह सब उपभोक्ता से अवैध वसूली अब तक कर चुके हैं और ये उपभोक्ता व् विद्युत कर्मचारी विभाग को राजस्व का चूना लगा रहे हैं।
मामला अशोक नगर बनगांव रोड एटा का है