Search
Close this search box.

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को किया गया नमन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

  • स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी गगनभेदी नारों से गूंज उठा नगर ।

चोपन/सोनभद्र- नगर सहित पूरे अंचल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय संस्थानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सहित जगह-जगह आन, बान, शान के साथ तिरंगा फहराया गया तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों एवं सेनानियों को याद किया गया। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन उस्मान अली ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व अधिकारों के साथ- साथ व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए तभी हमारा देश आगे जा सकता है व अमर सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर नये विचारों एवं नये संकल्प के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह , रजनीश सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, राजेश अग्रहरी,विकास चौबे,दिनेश जैन,लिपिक अंकित पांडेय, सभासद मनोरमा देवी,दिव्यप्रकास सिंह, सलीम कुरैशी,रामपरीखा विश्वकर्मा,सुशील साहनी, नागेंद्र यादव, अनिकेत रावत,नरेश यादव, एडवोकेट अमित सिंह, संतोष शाहनी, विजय शाहनी,जितू सिंह, रामनरेश चौधरी, इत्यादि लोग मौजूद रहे। वही विकास खंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख लीला देवी गोड़ ने ध्वजारोहण किया। थाना परिसर में थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया,पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान दुर्गेश यादव ने ध्वजारोहण किया। गुरुद्वारा इण्टर कालेज में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने ध्वजारोहण किया। आर्य समाज स्कूल में प्रधान प्रकाश दास ने ध्वजारोहण किया जहां बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गई ।आदर्श पब्लिक स्कूल पर हाजी वकील अहमद ने झण्डा रोहण किया।इस्लामिया स्कूल पर जामा मस्जिद के सेक्रेटरी महफूज आरिफ ने झण्डा रोहण किया । भाजपा मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने ध्वजारोहण किया, डाला वन रेंज कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी इन्द्र जीत पाल ने झण्डा रोहण किया। वहीं आदर्श महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद ने झण्डा रोहण कर छात्रों को संबोधित किया तत्पश्चात छात्र/छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये|

Leave a Comment

और पढ़ें