रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
एटा। कल दिनांक 12 अगस्त 2024 को प्राप्त 10:00 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर बिजली, खाद, बीज, पानी को लेकर प्रदर्शनकर मथुरा में प्रस्तावित राष्ट्रीय चिंतन शिविर को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी
आपको सानुरोध अवगत कराना है कि कल दिनांक 12 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर किसानों को पर्याप्त बिजली, खाद न मिलने एवं बंबा राजवाह में टेल तक पानी न पहुंचने, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा उक्त प्रदर्शन के उपरांत 22 अगस्त 2024 को मथुरा में प्रस्तावित राष्ट्रीय चिंतन शिविर एवं संगठन के क्रांतिकारी साथी कार्यकर्ता प्रदाधिकारियों के साथ 23 अगस्त 2024 को प्रस्तावित गोवर्धन महाराज की परिक्रमा को सफल बनाने की रणनीति तय की जाएगी उक्त बैठक में संगठन के सभी क्रांतिकारी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित समस्त सम्मानित किसान, नौजवान, महिलाएं, बुद्धिजीवी साथी समय से सादर आमंत्रित हैं।
उक्त प्रदर्शन के उपरांत 12:30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा उक्त प्रदर्शन में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकार साथी समय से सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक :-
अखिल संघर्षी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय किसान यूनियन