रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
- एटा अर्बन में उमस के चलते अनहोनी होने से बची
एटा। एक तरफ केंद्रीय विद्यालय में उमड़ा गर्मी से बेहोश हुए बच्चो की घटना से प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । वही बाल विकास विभाग की एटा अर्बन परियोजना में विभागीय बैठक के दौरान कई आंग्मबादियों की तबियत खराब होने की खबर है ।बताया जाता है स्वास्थ विभाग से संबंधित एक मीटिंग के दौरान आंगनबाड़ी उमस और गर्मी से बेहाल हो गई लालपुर की आंगनबाड़ी बेहोश हो गई जिसे मीटिंग से बाहर खुली हवा में ले जाकर स्थानीय स्तर पर घरेलू उपचार किया गया। बताते है परियोजना कार्यालय में पंखे खराब हैं जिसको सही कराने के लिए अधिकारियों ने कोई उपाय नहीं किए है और आए दिन मीटिंग रख कर उमस और गर्मी से बेहाल आंगनबाड़ी स्थानीय अफसरों को कोसती रहती हैं।
लगता है बाल विकास विभाग के अफसरों की संवेदन हीनता से केंद्रीय विद्यालय की तरह कोई अनहोनी हो सकती है।