Search
Close this search box.

अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण करें।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • सदस्यता अभियान प्रारंभ
  • अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण करें।

भारतीय मीडिया फाउंडेशन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को संवैधानिक दर्जा देने एवं राष्ट्रीय मीडिया अधिकार आयोग “National Media Rights Commission” का गठन करने तथा उसमें क्षेत्रिय व राष्ट्रीय पत्रकार संगठन /मीडिया ट्रस्ट को शामिल करने की एक जोरदार आवाज बुलंद की हैं।*

  • भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष एके बिंदुसार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को संवैधानिक दर्जा देने की जोरदार आवाज उठाने के लिए पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से भारतीय मीडिया फाउंडेशन से जुड़ने एवं सहयोग करने की अपील की है।
    उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से अपनी पांच मुद्दों को लेकर जिसमें मुख्य रूप से ……………..
    1-राष्ट्रीय मीडिया अधिकार आयोग का गठन करने एवं आयोग में क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर संचालित पत्रकार संगठनों एवं मीडिया ट्रस्टों को शामिल करने।
    2- (Journalist Rajya Sabha Member) राज्यसभा सदस्य के लिए पत्रकारों का कोटा फिक्स करने ।
    3- (Journalist Legislative Council Member) विधान परिषद में पत्रकारों के लिए कोटा फिक्स करने।

4-संपूर्ण भारत में पत्रकार एवं सामाजिक सुरक्षा कानून लागू करने ।
5- भारत संवैधानिक रूप से सनातन राष्ट्र है इसलिए अब भारत को सनातन राष्ट्र घोषित करते हुए समानता के सिद्धांत को लागू करने।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी पांचो विषय बिंदु को विकसित भारत (Developed India) के नव निर्माण के लिए पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की अभिव्यक्ति की आज़ादी सरकार की गारंटी भी होनी चाहिए।
सशक्त भारतीय मीडिया “Strong Indian Media” के
लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन 23 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता महासम्मेलन “International Journalists and Social Workers Conference” में आप सभी साथी सादर आमंत्रित हैं।
देश के जो भी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनेता, अवकाश प्राप्त कर्मचारी एवं अधिकारी सहमत हैं तो भारतीय मीडिया फाउंडेशन में जुड़ कर आप मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य करें।

* *एके बिंदुसार* •
संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष
केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी
भारतीय मीडिया फाउंडेशन

केंद्रीय कार्यालय- H3 ब्लॉक, 39C, लास्ट फ्लोर, बंगाली कॉलोनी महावीर एंक्लेव नई दिल्ली- 110045
*Helpline-7275850466,*
8176850466,9721212162,9792049718,8130919442,
Gmail– bmf3597@gmail.com, bmfdelhi200@gmail.com

Leave a Comment

और पढ़ें