Search
Close this search box.

सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए टाटा ग्रुप और असम सरकार में एग्रीमेंट, 30 हजार जॉब पैदा होंगे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

नई दिल्ली। टाटा समूह की ओर से चीन के बार्डर पर क्रैकडाउन की तैयारी है। दरअसल जिस चीन को अपने सेमीकंडक्टर हब होने का गुमान था, उसी चीन के बार्डर एरिया में टाटा चिपसेट प्लांट लगाने की तैयारी में है, जिसे सुनकर चीन की सिट्टीपिट्टी गुम हो गई है। दरअसल चीन दुनिया का बड़ा सेमीकंडक्टर बनाने वाला देश हैं, जिसे कार, मोबाइल समेत हर इलेक्ट्रॉनिक सामान में इस्तेमाल किया जाता है। इसी सेमीकंडक्टर प्लांट को लगाने के लिए टाटा समूह ने चीन के बार्डर स्टेट असम सरकार के साथ 60 साल के लिए एक लीज एग्रीमेंट साइन की है। इसे असम के मोरीगांव जिले में लगाया जाएगा। इसके लिए टाटा समहू की तरफ से 27,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें