Search
Close this search box.

सिन्दरी, एवं गौशाला में मुहर्रम का पर्व शान्ति और सद्भाव के साथ मनाया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी। धनबाद, सिंदरी में मोहर्रम का पर्व सिन्दरी रांगामाटी ईमाम बाड़ा से ताजिया के साथ जूलूस निकाला गया। जूलूस में युवा, बच्चों ने एक से बढ़ कर एक करतल खेलों का प्रदर्शन करते हुए रागामटी से शहरपुरा बाजार होते हुए रोड़ाबाध स्थित सिन्दरी थाना पहुंचा वहीं दूसरा मुहर्रम का जूलूस सिन्दरी गौशाला चूड़ी पट्टी से निकाला गया जो गौशाला सिन्दरी मुख्य मार्ग होते हुए सिन्दरी थाना पहुंचा दोनों दलों ने थाना पहुंच कर अपने अपने करतल खेलों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर सिन्दरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार, बलियापूर सी ओ सुदिप एक्का, के अलावा दोनों दलों के सचिव, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, सन्तोष चौधरी, सरदार गुरुचरण सिंह, मुन्तजिर ख़ान, मोहम्मद साबिर,मोहम्मद डबबउ,मोहम्मद मुन्ना,मोहम्मद जमाल,मोहम्मद मुमताजिर,मोहम्मद मुईन,मोहम्मद ईशुफ,मोहम्मद नशीम,मोहम्मद साजिद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद गुलाम शाहिद, मोहम्मद ज़मालुदिन, मोहम्मद शाहिद हुसैन, राहुल राज, अजय कुमार, विदेशी सिंह, प्रशान्त पांडे, कुलवीर सिंह, उप्पल सरदार, के साथ साथ शहरपुरा बाजार के अनेकों दुकानदारों समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पानी,शरवत का व्यवस्था कर शरवत, पानी पिलाया एवं मुहर्रम में सामिल लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया।

मोहर्रम को लेकर सिन्दरी, गौशाला, बलियापूर के पुलिस प्रशासन कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद देखा गया। यहां मुहर्रम का पर्व एवं जुलूस में सभी धर्म एवं समुदाय के लोग सामिल हो कर भाई चारे का परिचय देते हुए शान्ति पूर्ण वातावर्ण में मुहर्रम का पर्व मनाया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें