Search
Close this search box.

एटा थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा युवती के अपहरण के मामले में वांछित 05 आरोपियों को 12 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट :- निशा कान्त शर्मा

एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा युवती के अपहरण के मामले में वांछित 05 आरोपियों को 12 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार।

घटना का विवरण तथा गिरफ्तारी-
दिनांक 14.07.2024 को थाना कोतवाली देहात पर सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत रामपुर घनश्यामपुर कट के पास एक युवती निवासी रामपुर घनश्यामपुर जोकि घर से शाम करीब चार बजे खुरपी लेकर खेत में मूंगफली खोदने निकली थी तभी रामपुर व घनश्यामपुर के कट पर एक पुरानी सफेद रंग की पिकअप मैक्स गाडी जिसका न० UP26T5805 आकर रुकी और उसमें सवार लोग उपरोक्त युवती को गाड़ी में खींचकर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उपरोक्त पिकअप का पीछा किया तो पिकअप में सवार लोग युवती को धक्का देकर मौके से भाग गए।


कोतवाली देहात पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से पांच अभियुक्तों 1. साहिल, 2. अमन, 3. दानिश पुत्रगण फारुख निवासीगण मौ0 हाजियापुर थाना वारादरी जिला बरेली, 4. सलीम पुत्र मौ0 शाहरुख तथा 5. फैजान पुत्र रहीश नि0गण चक अब्बासनगर, वारादरी जिला बरेली को गाडी मैक्स पिकअप UP26T5805 सहित जनपद कासगंज में अमापुर के जंगल से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के संबंध में मु0अ0स0 257/2024 धारा 137(2)/87/115/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है तथा युवती को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्तों के द्वारा किए गये आपराधिक कृत्यों के सम्वन्ध में जानकारी कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–

  1. साहिल
  2. अमन
  3. दानिश पुत्रगण फारुख निवासीगण मौ0 हाजियापुर थाना वारादरी जिला बरेली,
  4. सलीम पुत्र मौ0 शाहरुख तथा
  5. फैजान पुत्र रहीश निवासीगण चक अब्बासनगर, वारादरी जिला बरेली

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. श्री निर्दोष सिह सेंगर (प्रभारी निरीक्षक)
  2. उ0नि0 श्री श्रवण कुमार (चौकी प्रभारी टीपी नगर)
  3. है0का0 जयप्रकाश
  4. है0का0 रमेश चन्द्र
  5. का0 विवेकानन्द

Leave a Comment

और पढ़ें