Search
Close this search box.

लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय जसराना के प्राचार्य का भव्य रहा विदाई समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

  • लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय जसराना के प्राचार्य काभव्य रहा विदाई समारोह
  • समाज के लिए मेरा जीवन समर्पित:-सनिल कुमार
  • गुरुजी ने समाज को दी शिक्षा के माध्यम से नई दिशा:-राकेश राजपूत

जसराना,फिरोजाबाद। लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय जसराना में प्राचार्य प्रोफेसर सनिल कुमार का भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की पत्रिका “लोकवाणी”का मंचासीनगणों ने विमोचन किया।और विधायक निधि से 10 लाख रुपये से महाविद्यालय में भवन का निर्माण प्राचार्य सनिल कुमार के प्रयासों से विधायक सचिन यादव ने भवन का लोकार्पण किया।संचालन हरविलाध वर्मा ने किया।
मंचासीन अतिथियों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव लोधी राकेश राजपूत फ़िल्म अभिनेता,आईपीएस धर्मेंद्र सिंह,एमएलसी दिलीप यादव, जसराना विधायक सचिन यादव,महाविद्यालय के सचिव स्वर्गीय श्री विष्णुदयाल वर्मा पूर्व विधायक के सुपुत्र मनोज प्रताप वर्मा, रामकैलाश यादव प्रमुख शिक्षाविद, ऑल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी आदि लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रफेसर सनिल कुमार पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने भावुक होते हुए कहा कि मेरा जीवन समाज और शिक्षा के लिए समर्पित हैं।मैं जसराना की जमीन पर विदाई तो ले रहा हूँ लेकिन मैं जसराना के लोगो की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटूँगा।पूर्व एमएलसी दिलीप यादव ने कहा कि कोई भी महाविद्यालय तभी तरक्की कर सकते हैं जब उस महाविद्यालय के प्राचार्य और सचिव मिलकर काम करते रहे, और ये कार्य प्रोफेसर सनिलकुमार और मनोज प्रताप सिंह ने कर दिखाया है।इन लोगों ने शिक्षा की गरिमा को बनाये रखा है।फ़िल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत ने कहा कि प्रोफेसर साहब शिक्षा के महासागर है आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रोफेसर सलिन कुमार गुरुजी की प्रेरणा से ही मैं आईपीएस बना हूं उन्होंने कहा कि निष्कलंक और निर्दोषता ही निर्माण हैगुरुजी का जीवन सार्थक है।विधायक सचिन यादव ने कहा कि गुरुजी मेरे आदरणीयऔर सम्मानीय है।किसानों की आवाज उठाने वाले कैलाश लोधी किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करते हैं शिक्षा के क्षेत्र में दिलीप यादव ने अपना नाम कमाया है, लेकिन प्रोफेसर साहब का जो जसराना क्षेत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है।लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय से शिक्षा गृहण करने वाले छात्र आईपीएस, प्रोफेसर, शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर बन रहे हैं।मनोज प्रताप ने कहा कि गुरुजी ने महाविद्यालय को अपनी सेवाएं देकर शिक्षा की जो अलख जगाई और गरिमा बनाये रखें, इसके लिए मैं तहेदिल से उनका स्वागत करता हूँ और इस पुनीत कार्य के लिए मैं उनका हमेशा ऋणी रहूंगा।कैलाश लोधी ने कहा कि शिक्षा बिना समाज अधूरा है इसलिये हमे अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने में पीछे न हटे,गुरुजी का आज विदाई नही विस्तार और स्वत्रंत्रता हुई है उनके लिए सभी रास्ते खुल गए है ।पूर्व छात्र धर्मवीर यादव ने कहा कि हमारे जसराना विधानसभा में प्रोफेसर साहब ने जिस तरह से शैक्षणिक माहौल पैदा किया गया, हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे।अगले वक्ता के रूप में शांतिस्वरूप यादव ने प्रोफेसर साहब के लिए चार लाइनों में कहा कि “मन की डगर तुम्हे दे दूँग,।तन का नगर तुम्हे दे दूँगा।।गर थक गए पैर तुम्हारे,तो बाकी उमर तुम्हे दे दूँगा।
राष्ट्रीय लोधी महासभा एटा के जिलाध्यक्ष, पंचायत विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के सचिव देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा कि गुरुजी हमे हमेशा ही अशिक्षित समाज को शिक्षा की ओर ले जाने की प्रेरणा देते रहते हैं।लोधी समाज के साथ ही सर्व समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करते चले आ रहे हैं, वो हमारे संरक्षक भी है।गुरु जी ने अपनी कविताओ में समाज, युवा, शिक्षा से अछूते लोगो के लिए गागर में सागर भरने का काम किया है।अंत में रामकैलाश यादव ने कहा कि गुरुजी स्वस्थ रहे, मस्त रहे, मस्तिष्क में शीतलता वाणी में मधुरता, चेहरे पर मुस्कान, सबका सम्मान।बाला व्यक्ति हमेशा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे।अंत मेंप्रोफेसर अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रोफेसर साहब ने हमेशा कॉलेज को पूरा समय दिया है, उन्होंने प्राचार्य पद पर रहकर भी पूर्ण दायत्व का निर्वहन किया है।प्रोफेसर साहब को संघर्षों का समुन्दर कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित हिंदी विभाग के प्रोफेसर हरविलाश वर्मा, सुमित मोहन,मनोहर सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रियांक वर्मा,देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट,अनेक सिंह राजपूत, अमलेंद्र राजपूत, धीरेन्द्र यादव,चंद्रप्रकाश दीक्षित,

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन