Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री हर घर पेयजल योजना के अंतर्गत खोदी गई सड़कों की पिछले 3 साल से जल निगम ने मरम्मत नहीं कराई है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • प्रधानमंत्री हर घर पेयजल योजना के अंतर्गत खोदी गई
  • सड़कों की पिछले 3 साल से जल निगम ने मरम्मत नहीं कराई है,
  • जिसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए

कासगंज: प्रधानमंत्री हर घर पेयजल योजना* के तहत गांव गांव में बनाई गई आरसीसी की सड़क जल निगम ने खोद डाली हैं, परंतु 3 साल बीत जाने के बाद भी इन सड़कों की मरम्मत जल निगम ने नहीं कराई है। इन सड़कों के ना बनने से गांव-गांव में समस्या उत्पन्न हो रही है।

मैं कासगंज जिलाधिकारी सुधा वर्मा जी से तथा कासगंज जल निगम से आग्रह करूंगा कि *प्रधानमंत्री हर घर पर पेयजल योजना* के तहत खोदी गईं सड़कों को तुरंत बनवाया जाए।

*यह योजना केंद्र सरकार की है परंतु गांव में सड़कें न बनने की बुराई ग्राम प्रधानों को मिल रही है। ग्राम प्रधानों की सड़कों के खोदे जाने में कोई भी भूमिका नहीं है।*

इन खोदी गई सड़कों की दोबारा से मरम्मत कराने के लिए जल निगम जिम्मेदार है। जल निगम को इन गांव की खोदी हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करानी चाहिए।

अब्दुल हफीज गांधी
राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन