Search
Close this search box.

राष्ट्रीय कवि एवं गीतकार आत्म प्रकाश शुक्ल की याद में विराट कवि सम्मेलन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • राष्ट्रीय कवि एवं गीतकार आत्म प्रकाश शुक्ल की याद में विराट कवि सम्मेलन।
  • सब कुछ बिके पर कलम बिक न पाए। (डॉ ओमपाल सिंह निडर)।
  • चूड़ी वाले कोमल हांथो में तलवार जरूरी है। (योगिता चौहान)

एटा-जनपद एटा के लोकप्रिय कवि एवं गीतकार आत्म प्रकाश शुक्ल की याद को अक्षुण बनाये रखने को उनके प्रिय शिष्य डॉ0राधेश्याम मिश्र और देश के लाड़ले संचालक डॉ शिव ओम अम्बर के अथक प्रयासों के चलते अलीगंज के कॉपरेटिव प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,व अपर आयुक्त भगवान शरण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्धघाटन किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ0 ओम पाल सिंह निडर ने की। देश के विभिन्न अंचलों से आये कवि एवं कवित्रिओ ने अपने अपने गीत छंद गजल सुनाकर श्रोताओं को रातभर भावविभोर कर दिया।ओज के कवि डॉ0ओमपाल सिंह निडर ने “ओ साथियों निज धर्म बिक न जाये, सब कुछ बिके पर कलम बिक न जाये”।अपर आयुक्त भगवान शरण पटेल ने समाज को चेतावनी देते हुए कहा बचा सको तो अभी बचालो बिगड़ रही सन्तान को। वही शरद लंकेश ने माँ पर कविता सुनते हुए कहा इस धरती से उस अम्बर तक माँ का दूध निराला है। वही झारखंड से आई कवयित्री, शोभा किरण ने प्यार जिसे भी हो जाये वो मारा मारा फिरता है, गीत सुनाकर वाह वाही लूटी,डॉ0राधेश्याम मिश्रा ने होती जय जय कार उसी की जो रणभूमि लड़ा होता है,गीत सुनाकर लोगों में जोश भरा।ओज के कवि योगेश चौहान ने वीर रस की कविता सुनाकर लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।हास्य के कवि पदम अलबेला,ने अपनी लोकप्रिय कविता,घर का नाम चमेली सब कहते हैं अलबेली,और क्या कहते हो कि मुझ में कॉन्फिडेंस नहीं है, कविता सुनाकर लोगों को खूब हंसाया।राकेश ने सुबह तमाशा शाम तमाशा आठों पहर तमाशा गजल सुनाई,कवयित्री योगिता चौहान ने चूड़ी वाले कोमल हांथो में तलवार जरूरी है,के साथ साथ नदिया से मिलने को कभी सागर नहीं गया गीत सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इसके अलावा,अमिता, राधा शाक्या,आदि कवियों ने गीत गजल सुनाकर लोगों को साहित्य का बोध कराया।कवि सम्मेलन के दरमियान कवयित्री शोभा किरण द्वारा लिखित पुस्तक इनायत गजल संग्रह का क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर द्वारा विमोचन किया गया।कार्यक्रम में आये सभी कवियों का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।साथ ही कवि सम्मेलन में उपस्थित पत्रकार देवेंद्र शर्मा,देवू, अजय चौहान,राकेश सक्सेना,को शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजक जितेंद्र सिंह,व राघवेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आत्म प्रकाश शुक्ल की बेटी प्रमुख समाज सेविका मंजू मिश्रा,संजय मिश्रा, सूर्यकांत शुक्ल बड़े लला,मोंटी,नन्दनी, सुभाष गुप्ता,सूर्यकांत गुप्ता, गिरीश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह,बिट्टू,सोनू, आदि के अलावा मातृशक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन