Search
Close this search box.

भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम ने आंदोलन की बनाई रणनीति वाहन चालकों के अधिकारों को लेकर सड़कों पर उतरेगी उससे पहले 23 अगस्त को दिल्ली में महा सम्मेलन का हो रहा है आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: धर्मदेव ठाकुर 

  • चालक एकता जिंदाबाद जिंदाबाद
  • इसके लिए संगठन जीरो ग्राउंड से गठित हो रहा है जो चालक इस मिशन में शामिल होना चाहते हैं वह संपर्क करें।
  • केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग।
    केंद्र एवं राज्य लेवल पर वाहन चालक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।

छोटे बड़े सभी नगरों में ऑटो एवं ई रिक्शा के लिए स्टैंड की समुचित व्यवस्था हो , अन्यथा नो पार्किंग नो पार्किंग टैक्स।
ऑटो एवं ई -रिक्शा चालको ट्रक व बस चालको , टैक्सी चालकों का सभी राज्यों में जिला वार जनगणना कराई जाए,
ऑटो एवं ई -रिक्शा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने एवं जारी करने की प्रक्रिया सरल की जाएं इसके लिए आरटीओ कार्यालय के अलावा एक जिले में जोन वार पांच लगभग काउंटरों की स्थापना हो।
सभी आटो एवं ई रिक्शा चालकों को सरकार द्वारा चालक वर्दी की व्यवस्था की जाए।

समस्त वाहन चालकों का केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा कराया जाएं।
वाहन चालकों के बच्चों को कक्षा 1 से लेकर इंटर तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो।
वाहन चालकों के पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए।

देश के समस्त जिले में वाहन चालक संघ एवं ऑटो एवं टोटो यूनियनों को मिलाकर जिला समन्वय समिति का गठन किया जाए उसमें सभी यूनियन के एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाए वाहन चालकों के लिए नए-नए कानून बनाने से पहले जिला समन्वय समिति की मीटिंग बुलाकर प्रस्ताव पारित कराई जाए।
सभी राज्यों में अवैध तरीके से वाहन चलान को रोका जाएं एवं ऑटो ई- रिक्शा चालकों से अवैध वसूली बंद हो ।
देश के सभी छोटे-बड़े शहरों एवं नगरों में स्थित चौराहों पर तैनात समस्त पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए चौराहों पर सीसी कैमरा एवं पुलिस कर्मियों के नार्को टेस्ट को कानून बनाकर अनिवार्य किया जाए।
( ऑटो चालकों को अपघाती मृत्यु होने पर उनके परिवार वालों को 10 लाख का आर्थिक मदद मिलने के लिए , नैसर्गिक मृत्यु होने पर उनके परिवार वालों को 25000 की मदद मिलने के लिए, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु का फ्री इलाज होने के लिए, बेघर रिक्शा चालकों को घर मिलने के लिए, नया रिक्शा निकलने पर बिना ब्याज का लोन मिलने के लिए, 65 वर्ष उम्र के सभी रिक्शा चालकों को पेंशन मिलने के लिए, लड़की के शादी के लिए आर्थिक मदद मिलने के लिए)
उपरोक्त विषय बिंदु के अलावा भी बहुत सारे विषय है जिस पर आप सभी चालक बंधुओ के साथ मीटिंग के माध्यम से तय किया जाएगा।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम आपके अधिकारों को दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

देश के समस्त चालकों से अपील है कि आप भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम का सदस्य बने एवं पदाधिकारी बनकर अपने अधिकारों की लड़ाई को लड़ने के लिए आगे आए।
DHARMDEV THAKUR प्रदेश सचिव महाराष्ट्र,( BMF परिवहन फोरम कमेटी)
* *एके बिंदुसार**
संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली।
केंद्रीय कार्यालय -H3 block ,39c , last floor, Bengali colony mahaveer enclave nai Delhi -110045
Helpline number– *7275850466*
8176850466,9721212162,9792049718,8130919442,
Gmail-
bmf3597@gmail.com
bmfdelhi200@gmail.com

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन