Search
Close this search box.

आप्रेशन जागृति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
आगरा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ज़ोन आगरा , श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा महिलाओं , बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एवं वैचारिक तथा व्यवहारिक परिवर्तन के लिए आगरा ज़ोन , स्तर पर आप्रेशन जागृति अभियान चलाया जा रहा है , जिसके लिए आज शुरू हुए द्वितीय चरण में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक और क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा थाना सोरों के ग्राम गोयती , अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा ग्राम अफजल पुर , क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा द्वारा , ग्राम पिथनपुर , क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन द्वारा ग्राम अलादीन पुर में स्वयं उपस्थित रहकर महिलाओं , बालिकाओं , छात्राओं , युवकों व उनके अविभावकों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के संबंध में जागरुक कर युवा बालिकाओं के साथ हो रही साइबर हिंसा के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उनके दुष्परिणामों से अवगत कराया , साथ ही पाक्सो अधिनियम प्रावधानों के प्रति भी जागरूक किया गया। युवक युवतियों को इन प्रवृत्तियों से हो रही हानि से भी अवगत कराया गया , इस दौरान महिला संबंधी झूठे मुकदमे पंजीकृत कराए जाने पर होने वाली क्षति पर विस्तार से बताया गया तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग , यौन शोषक को पहिचानने बिना डरे रिपोर्ट कराने हेतु जागरूक किया गया।यह कार्यक्रम यूनीसेफ के सहयोग से चलाया जा रहा है जिसमें यूनीसेफ की टीम भी मौजूद रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन