Search
Close this search box.

4 जून 2024 को NEET-UG 2024 का परिणाम जारी हुआ था जिसमें कई अनियमितताएं जाहिर हुई,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कान्त शर्मा 

4 जून 2024 को NEET-UG 2024 का परिणाम जारी हुआ था जिसमें कई अनियमितताएं जाहिर हुई, पेपर लीक का आरोप भी अभियर्थियों द्वारा लगाया गया । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष मा अजय राय जी के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में NEET-UG 2024 परीक्षा में हुए भयंकर कदाचार के विरोध में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया I इसी क्रम में आज ज़िला कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व शहर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष नवेद खान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलैक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया व मा राष्ट्रपति महोदया जी को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम दुतीय को दिया I ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि सिर्फ़ NEET ही नहीं अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं व नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में प्रतिदिन उजागर हो रहे कदाचार के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी व शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तत्काल अपने पदों स्तीफा दें व ऐसे कदाचारों को रोकने के लिए सी.बी.आई जांच की जाये जिससे वास्तविक गुनाहगार बेनकाब हो सकें I इस प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विवेक बंसल जी ने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है तबसे प्रवेश परीक्षाओं व कर्मचारी चयन परीक्षाओं में इस तरह के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं इससे ये उजागर होता है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रही हैं I युवा शक्ति का इस प्रकार का शोषण कदापि सहन नहीं होगा I जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व शहर अध्यक्ष नवेद खान ने कहा कि इस तरह के मामलों से देश का युवा वर्ग काफी पीड़ित है क्योंकि कठिन परिश्रम करने व अभिभावकों का लाखों रुपया खर्च होने के बावजूद भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है I NEET परीक्षा के परिणाम के चलते सैंकड़ों युवाओं ने आत्महत्या करली है ये स्थिति काफी दुखद एवं पीड़ादायक है I ज्ञापन देने वाले प्रमुख कांग्रेसजनों में पूर्व प्रदेश महासचिव रूही ज़ुबैरी, उ0 प्र0 कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष डा० ऋचा कौशिक, तारिक गाँधी, पूरनचन्द देशमुख, मोहम्मद सुहैल अख्तर, पूर्व शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, डूंगर सिंह, जियाउद्दीन राही, प्रदीप रावत, गोपाल मिश्रा, पार्षद बि ज्ञ श्री यहजेंद्र सिंह बघेल, शाहिद कुरैशी, अयाज़ कुरैशी, ज्ञान सिंह, आमिर मुन्तजिर, अमजद अली सिद्दीकी, रौदाश सिंह, रईस गाज़ी, यामीन खान मेव, शादाब फज़ल, नादिर खान, जितेन्द्र सिंह, अहमर अली, नुरुल हसन, सुमित कुमार कालू, अमीर उद्दीन लाला, साजिद बेग, मुकीम पठान, सलीम फरीदी, मोहम्मद हबीब, इबादत हुसैन, हिमांशु अग्रवाल, इमरान रफीक, शहजाद आलम, अनुराग प्रताप सिंह, आदि के साथ अन्य काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें