Search
Close this search box.

23 अगस्त 2024 को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर BMF NEWS NETWORK)

पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए 23 अगस्त 2024 को दिल्ली में होगा महा क्रांति का ऐलान।

नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन बंगाली कॉलोनी महावीर एनक्लेव नई दिल्ली स्थित कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं केन्द्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष एके बिंदुसार ने 23 अगस्त 2024 को महासम्मेलन में शामिल होने के लिए देश के सभी राष्ट्रवादी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से की अपील।
उन्होंने कहा कि 23 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता महासम्मेलन को सफल बनाकर अपनी एकता व अखंडता को प्रदर्शित करें पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता साथी।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गण,समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे सभी प्रबुद्ध जनों को एक मंच पर किया जाएगा संगठित।
उन्होंने कहा कि 23 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित महासम्मेलन में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंधुओं, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले राष्ट्रवादी प्रबुद्ध जनों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 23 अगस्त 2024 को दिल्ली में CPA नाम के एक संयुक्त मंच का गठन किया जाएगा और CPA का उद्देश्य एवं इसका फुलफॉर्म महासम्मेलन के दौरान बताया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीपीए एक ऐसा मजबूत मंच स्थापित होगा जो सशक्त मीडिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं सशक्त मीडिया समृद्ध भारत के नव निर्माण के साथ-साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिलाने एवं देश की आजादी के लिए जिन करोड़ों लोगों ने अपना बलिदान दिया है उनके सपनों को साकार करने के लिए तथा विकसित भारत की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेगा।

*केंद्रीय कार्यालय*-
H3 ब्लॉक, 39C, लास्ट फ्लोर, बंगाली कॉलोनी महावीर एंक्लेव नई दिल्ली- 110045
Helpline-7275850466,
8176850466,9721212162,9792049718,8130919442,
Gmail– bmf3597@gmail.com, bmfdelhi200@gmail.com

*पत्रकार एकता जिंदाबाद सामाजिक कार्यकर्ता एकता जिंदाबाद भारतीय मीडिया फाउंडेशन ज़िंदाबाद।*

Leave a Comment

और पढ़ें