Search
Close this search box.

1864 युवाओं को मिला रोजगार वैशाली जिला नियोजनालय द्वारा लगाया गया 43 जॉब कैंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अविनाश रंजन की रिपोर्ट
बिहार वैशाली हाजीपुर न्यूज

हाजीपुर 10 जून।

वित्तीय वर्ष 2023 -24 में जिला नियोजनालय, वैशाली द्वारा श्रम संसाधन विभाग और जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के मार्गदर्शन में एक जॉब फेयर और 43 जॉब कैंप के माध्यम से जिला के कुल 1864 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।
जिले के कौशल प्रशिक्षण संस्थान जैसे आईटीआई एवं रुडसेट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के स्थानीय उद्योगों एवं सुजुकी मोटर्स जैसे वैश्विक उद्योगों में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएं गए हैं।
बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों के लिए विशेष रोजगार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 37 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया।
बियाडा एवं कौशल प्रशिक्षण से संबंधित अन्य विभागों के साथ में जिला कौशल विकास समिति की बैठक समय-समय पर आयोजित की जाती है।
नियोक्ता एवं रोजगार चाहने वाले के बीच कौशल अंतर की पहचान हेतु जिले में कौशल अंतर सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की कौशल आवश्यकता का आकलन किया जा रहा है, ताकि उन्हें आवश्यक कौशल वाले स्थानीय मानव संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।
विदेश में रोजगार के अवसरों में इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीकरण कराया जा रहा है तथा उन्हें प्रशिक्षण के लिए विदेशी रोजगार ब्यूरो, पटना से जोड़ा जा रहा है।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने जिला नियोजन पदाधिकारी को निदेश दिया है कि वितीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के अनुरूप रोजगार मेला और जॉब कैंप लगा कर अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन