Search
Close this search box.

पौधारोपण पुनीत कार्य-किरन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट 

एटा। एस्ट्रोलॉजी ऑल डायमेंशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट की निदेशक किरन के नेतृत्व में शांतिनगर स्थिति दुर्गा माता मन्दिर के निकट पौधरोपण किया गया।इस अबसर पर कार्यक्रम की अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता रही।किरन और सुधा गुप्ता की टीम ने आमला, नीम, बेलपत्र, कदम, गोल्डमोहर, अशोक के पौधो का रोपण किया गया।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पौधे मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है।और पौधे ही भीषण गर्मी से राहत पहुचाते है।इस अबसर पर पंकज कुमार उपाध्याय एडवोकेट हाई कोर्ट ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपने नाम का एक पौधा जरूर लगाएं।पौधरोपण के साथ साथ दुर्गा माता मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।दो दर्जन बच्चों ने भी भाग लिया।इस अबसर पर सुरभी पराशर, मधू गुप्ता,रंजनाचौहान,यज्ञेश वाष्ण्रेय, सोनल चतुर्वेदी, आराध्या मिश्रा,उपासनासी सिंह, सरिता कुमारी एडवोकेट,विधि राजमूर्ति,आराध्या, अंजली, अदित्री सिंह, सौरबी गुप्ता, अनुष्का, प्रिया, तान्या, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन