Search
Close this search box.

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव , सिंदरी विधानसभा में लगभग 68% मतदान हुआ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिंदरी /धनबाद। धनबाद लोकसभा के छठे चरण के मतदान में 25 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब प्रत्याशियों और मतदाताओं की निगाहें आगामी 4 जून में घोषित होने वाले परिणाम पर टिकी हुई हैं। इस बार जहां जिला प्रशासन मतदान को शांतिपूर्वक एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में लगा हुआ था वहीं बुजुर्गों एवं दिव्यागों ने भारी संख्या में लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर युवा पीढ़ी के सामने मिसाल कायम की है। सुबह 7:00 से ही मतदाताओं की लंबी कतारें केंद्र में नजर आ रही थी,जो दोपहर में 40 डिग्री भीषण गर्मी मे कुछ कमी जरूर नजर आई फिर अंतिम समय में मतदाताओं की कतारें बढ़ने लगी।
*पहले हुआ बहिष्कार फिर हुआ मतदान*
डोंमगढ़ सिंदरी बस्ती के ग्रामीणों ने अपनी कुछ मांगों जिसमें पेयजल, चिकित्सा की व्यवस्था, रोजगार की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, और मुख्य रूप से विस्थापन का प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण मतदान का बहिष्कार किया था। उनका कहना था कि उनकी जमीन पर सिंदरी का उर्वरक उद्योग स्थापित हैऔर सरकार ने उन्हें मिलने वाले लाभ से वंचित रखा है। जानकारी पर पहुंचे बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिंहा, सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत, धनबाद एरिया 1 डीएसपी एस कांति, सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार एवं हर्ल एच आर संत सिंह ने सिंदरी बस्ती पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों द्वारा उनकी मांगों का लिखित आवेदन दिया गया। जल्दी इन मांगों पर विचार किया जाएगा ,इसकी सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
*हर केंद्र में सुरक्षाकर्मी मतदान को लेकर चौकस दिखे*
हर मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की मनाही थी। साथ ही डीएसपी सिंदरी भूपेंद्र प्रसाद राउत द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी और सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष कुमार भारती एवं गौशाला ओ०पी० थाना प्रभारी अनिल मंडल द्वारा पेट्रोलिंग कर व्यवस्था की निगरानी रखी जा रही थी।
*बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की हुई थी*
हर मतदान केंद्र में दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी जिसमें वॉलिंटियर इन्हें बिठाकर मतदान के कमरे तक पहुंचाते एवं मतदान उपरांत वापस लाकर बाहर छोड़ते थे। मतदान केंद्र में मोबाइल फोन मनाही होने के कारण वॉलिंटियर्स मतदान केंद्र जाने के दौरान जमा कर लेते थे। शाम 5:00 बजे नियमानुसार शांति पूर्व मतदान समाप्त कर प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम मशीन धनबाद स्ट्रांग रूम में रखने के लिए रवाना किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें