Search
Close this search box.

ट्रैकमेंटेनर्स के 10% लैटरल एंट्री का रास्ता हुआ साफ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ सोनभद्र)

इंजिनियरिंग कर्मी अब अपना विभाग परिवर्तन कर सकेंगे

चोपन/ सोनभद्र -ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन चोपन वन शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह ने यूनियन कार्यालय में उपस्थित रेलकर्मियों की संक्षिप्त बैठक में यह जानकारी दी कि रेलवे ट्रैक के रख रखाव में दिन रात समर्पित इंजिनियरिंग विभाग के ट्रैक मेन्टेनर्स के लिए शुक्रवार को अच्छी खबर मिली। उनको रेलवे के दूसरे विभाग में जाने और बेहतर पदोन्नति पाने के सुनहरे अवसर के रूप में लैटरल एंट्री या इंडक्शन कोटे को हाजीपुर मुख्यालय स्तर पर अनुमति मिल गई है। धनबाद मंडल में यह प्रक्रिया पिछले चार साल से लम्बित पड़ी थी। पूर्व मध्य रेलवे के एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन ईसीआरकेयू इसे लागू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन मंडल स्तर पर विभागीय अंतर्द्वंद के कारण यह मामला लटका हुआ था।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के साथ शुक्रवार को हाजीपुर मुख्यालय पहुंचे और प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी के सिंह से मिले। मो ज़्याऊद्दीन ने धनबाद मंडल में पिछले तीन वर्षों से लंबित ट्रैकमेंटेनर्स के 10% लैटरल एंट्री की सूची को अपना अप्रूवल देने का आग्रह किया। श्री बी के सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित फाईल मंगवाकर उसपर अपनी अनुशंसा अंकित कर दिया। इससे धनबाद मंडल के ट्रैकमेंटेनर्स के दूसरे विभाग में जाने का रास्ता साफ हो गया है। इंजिनियरिंग कर्मियों के लिए यह बड़ी राहत भरी खबर है और सभी ने इसके लिए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।
धनबाद मंडल में यह अनुशंसा आते ही चयनित 77 ट्रैकमेन्टेनर में से 60 सिगनल व टेलकम में, 7 टी आर डी में तथा 10 विद्युत सामान्य विभाग में पदस्थापित किए जाएंगे। इस मौके पर एस के सिंह, राजेश कुमार पांडेय , संतोष कुमार, एस पी सिंह, रोमी गिरी, दीपक सहित
ईसीआरकेयू चोपन वन कार्यालय में
कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन