Search
Close this search box.

विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में मनाया गया मदर्स डे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)
पुरस्कृत हुए बच्चे, मातृ शक्ति को किया याद
ज़िन्दगी की पहली अध्यापक मां होती है – डॉ विकास
मौ शहीम
एटा। मदर्स डे के अवसर पर विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाई स्कूल की रंगारंग स्टेज
मातृत्व प्रेम से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मदर्स डे नारी शक्ति के सम्मान के रूप में वर्ष 2024 जाना जाएगा ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक डॉ विकास सक्सेना ने कहा कि ज़िन्दगी की पहली अध्यापक मां होती है, वो पहली दोस्त भी होती है। ज़िन्दगी भी मां होती है और ज़िंदगी देने वाली भी मां होती है। प्रधानाचार्य हेमलता वार्ष्णेय ने उपस्थित महिलाओं और विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में कहा कि हर वर्ष पूरे विश्व में मदर्स डे मील के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। मां के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
स्कूल प्रबंधक ने कार्यक्रम को व्यापक रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जिसके चलते कार्यक्रम स्वर्णिम बना।डॉ सक्सेना ने ना केवल विश्व भारती पब्लिक स्कूल के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया अपितु वहां उपस्थित हुई मातृ शक्ति को माल्यार्पण कर सम्मानित कर विदाई दी।
आपको बता दें कि एटा विश्व भारती पब्लिक स्कूल में आज दिन शनिवार की सुबह खुशनुमा माहौल के रूप में तब्दील उस वक्त हुई जब डॉक्टर सक्सेना ने इसको विश्व मातृ दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पूर्व डॉक्टर विकास सक्सेना ने मां सरस्वती का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की , मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता वार्ष्णेय ,पूजा चौहान,मानसी सक्सेना,अमरीन ,श्रष्टि वर्मा इत्यादि रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन