Search
Close this search box.

एटा में ई वी एम की सुरक्षा में चूक बीएसपी प्रत्याशी- मुहमद इरफान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से रिपोर्ट निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट 

एटा: चुनाव के बाद अपने केंद्रीय कार्यालय स्थित ऐस ए फार्म हाउस किदवई नगर एटा पर पार्टी पदाधिकारी व परिजनों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा कर खुशी मनाते हुए बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इरफान एडवोकेट

मंडी समिति एटा और मंडी समिति कासगंज पर बने स्ट्रांग रूम जहां पर ईवीएम मशीन सुरक्षित रखी गई है। दोनों में जमीन आसमान का फर्क है। कासगंज में स्ट्रांग रूम के बाहर तीन बड़े-बड़े स्क्रीन लगाई गई है। जो सीसीटीवी फुटेज हर समय दर्शा रही एटा में तीन विधानसभाओं की मशीन रखी हुई है जिसमें जलेसर एटा और मारहरा शामिल है। लेकिन एक 32 इंच की करीब स्क्रीन डिस्प्ले लगी हुई है जो कि बंद थी पीछे से सुरक्षा व्यवस्था बड़ी लचर है मंडी के अलीगंज गेट से कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों से आसानी से स्ट्रांग रूम तक जा सकता है जहां बलिया क्रॉस करके अंदर प्रवेश कर सकता है एक अलीगंज विधानसभा की मशीन और आनी बाकी हैं जो 13 तारीख को आएंगे ऐसी परिस्थितियों में मंडी समिति एट पर रखी वोटिंग मशीन की सुरक्षा और उनकी प्रदर्शित तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अवलोकन के लिए बड़ी-बड़ी चार विधानसभाओं की अलग-अलग स्क्रीन लगाकर उन्हें सीसीटीवी फुटेज दर्शाते हुए उनसे कनेक्ट किया जाना तथा सुरक्षा व्यवस्था माकूल करते हुए दुकानों पर लगे शटर के सामने कम से कम तीन-चार रधे की पक्की ईटों की दीवारें लगवाई जाना अत्यंत आवश्यक है जैसा कि कासगंज में हो रहा है मोहम्मद इरफान एडवोकेट बसपा प्रत्याशी 22 लोक सभा क्षेत्र एटा।

Leave a Comment

और पढ़ें