Search
Close this search box.

शिक्षकों की प्रोन्नति एवं स्थानान्तरण हेतु शिक्षा निदेशक (मा.) डॉ महेन्द्र देव जी को सौंपा ज्ञापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अजीत कुशवाहा (रेणुकूट)

रेनुकूट (सोनभद्र )   06 मई 2024 सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) श्री डॉ महेन्द्र देव जी से भेंट करके राजकीय प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों की वर्षों से लम्बित प्रोन्नति की प्रक्रिया को तेज करने एवं स्थानान्तरण नीति में आवश्यक परिवर्तन करते हुए इसे पुनः प्रारम्भ करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया कि लम्बे समय से प्रोन्नति से वंचित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों में, विभागीय शिथिलता के चलते, निराशा- हताशा,कुण्ठा एवं आक्रोश का भाव है । इसलिए प्रोन्नति की प्रक्रिया को अविलम्ब तेज करने की आवश्यकता है।

वार्ता के दौरान दूसरा मुख्य बिन्दु स्थानान्तरण से सम्बन्धित रहा; जिसमें इस बात को उठाया गया कि गत वर्ष अन्य राजकीय विभागों में जैसे सामान्य ढंग से स्थानान्तरण होते हैं , उससे भी शिक्षकों को वंचित रखा गया। इसमें 08 आकांक्षी जनपदों में सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं जिनका स्थानान्तरण अत्यन्त ही दुरुह कर दिया गया है ; का मुद्दा भी उठाया गया। शिक्षा निदेशक महोदय से माॅंग की गई कि शिक्षकों की सहूलियत को देखते हुए स्थानान्तरण-नीति में आवश्यक परिवर्तन किया जाए। शिक्षा निदेशक महोदय ने कहा कि इन दोनों मुद्दों पर कार्यवाही चुनावी आचार संहिता समाप्त होने के बाद की जाएगी। हाॅंलाकि उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों की सहूलियत के अनुसार उन्हें विद्यालय नहीं दिया जा सकता है क्योंकि विभाग को अन्य स्थितियों पर भी ध्यान देना पड़ता है। इस पर उनसे यह माॅंग की गई कि कम से कम शिक्षकों को उनके गृह जनपद ही दे दिया जाए। इस पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्ति की। इस दौरान जनपद मीरजापुर के संघनिष्ठ शिक्षक साथी श्री शुभब्रत सान्याल जी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें