Search
Close this search box.

पक्का नेता जी आज तो “आ जाओगे”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशाकांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट

एटा,निधौली कलां: आगरा लोकसभा सुरक्षित के चुनाव प्रचार में जहां अब चंद् घंटे ही शेष रह गए हैं। वहीं मुख्य पार्टी के एक भी प्रत्याशी द्वारा नगर निर्धाली कला में अब तक वोट ना मांगने पर नगर में प्रश्न उठ रहा है कि आखिर प्रत्याशी महोदय कब आएंगे ?
गौर तलब है की निधौली कला नगर जलेसर विधानसभा एवं आगरा लोकसभा की परिधि में आता है। भौगोलिक दृष्टि से आप देखेंगे तो जलेसर विधानसभा एवं आगरा लोकसभा की नगर से अगर आप सीमा देखेंगे तो कम से कम 8 किलोमीटर दूर पड़ती है। जैसे हमारे देश का हिस्सा अंडमान निकोबार भारत के नक्शे में नीचे लटकता हुआ दिखाई देता है। वैसे ही निधौली कला की अगली सीमाएं रामनगर गांव एवं दलशाहपुर गांव है। जहां जाकर नगर की सीमाएं लगती हैं। ऐसे में आज 5 मई को शाम 5:00 बजे तीसरे दौर के चुनाव का प्रचार समाप्त हो जाएगा। ऐसे में मुख्य पार्टियों के एक भी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के उपरांत वोट मांगने की स्थिति में अभी तक आगमन नहीं हुआ है। अगर उन प्रत्याशियों के प्रतिनिधि बतौर उनके परिजन आए हैं। तो नेताओं द्वारा महज औपचारिक रूप से अपने लोगों से परिचय करा कर इतिश्री कर लिया गया है। कहने को एक प्रत्याशी पूजा अमरोही जरूर शहर में चंद स्थान पर वोट मांग गई हैं। इसके अलावा एक भी प्रत्याशी नामांकन पक्ष नगर में डोर टू डोर संपर्क करने या कोई नुक्कड़ सभा जैसे कार्यक्रम में नहीं आया है।
ऐसे में नगर के मतदाता इस ओर ताकि लगाए बैठे हैं कि शायद आज 5:00 बजे तक कोई नेता यहां पर वोट मांगने आए।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन