Search
Close this search box.

जनपद में तैनात कार्मिक पोस्टल बैलेट से 05 मई को भी कर सकेंगे मतदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट 

*सेण्ट पॉल्स सी0से0 स्कूल में बनाए गए हैं विधानसभा बनाए गए हैं मतदान केन्द्र

एटा, 04 मई 2024 (सू0वि0)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिको को मतदान की सुविधा दिये जाने हेतु मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के कम में 22-एटा लोकसभा में समाविष्ट 104-एटा एवं 105-मारहरा विधानसमा एवं 18-आगरा (अ०जा०) लोकसभा में समाविष्ट 106-जलेसर (अ०जा०) व 40-फर्रुखाबाद में समाविष्ट 103-अलीगंज विधान सभा के एवं बाहरी जनपद में तैनात जनपद एटा के मतदान कार्मिको को मतदान की सुविधा स्थान सैन्ट पॉल्स सैकेंडरी स्कूल निधौलीकलां रोड, एटा पर दिनांक 01.05.2024, 02.05.2024 03.05. 2024 एवं 04.05.2024 तक मतदान का दिनांक नियत किया गया था। जनपद एटा में तैनात समस्त वी०एल०ओ० एवं अन्य कर्मचारियों जनपद में तैनात वी०एल०ओ० एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलट पेपर से मतदान करने हेतु एक दिन का समय बढाये जाने का निर्णय लिया गया है।

एडीएम ने बताया कि जनपद एटा में तैनात बी०एल०ओ० एवं अन्य कर्मचारियों की कार्मिकों की माँग पर एक दिन का समय बढ़ाते हुए दिनांक 05 मई 2024 तक जनपद एटा में तैनात वी०एल०ओ० एवं अन्य कर्मचारियों को पोस्टल बैलट पेपर से मतदान की सुविधा प्रदान की गयी। स्थान सैन्ट पॉल्स सैकेंडरी स्कूल निधौलीकलां रोड, एटा समय सुबह 10 बजे से सांय 5.00 बजे तक रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें