Search
Close this search box.

पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में सिन्दरी कालेज में पुतला दहन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी (धनबाद)4 मई को पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में सिंदरी कॉलेज में पुतला दहन किया गया । पंसस रोहित कुमार महतो ने कहा कि आज जिस प्रकार से बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंगीभूत महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को बंद कर दिया गया है और प्रवाइट कॉलेज से मन मर्जी फिस लिया जा रहा है उसे साफ तौर पर जाहिर होता है कि धनबाद जिला के जो भी किसान मजदूर दलित मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को बाधित करने के लिए एक षड्यंत्र रचा जा रहा है जो किसी प्रकार से हम लोग चलने नहीं देंगे आखिर क्या वजह है कि झारखंड राज्य के अन्य विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को चालू रखा गया है लेकिन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में बंद कर दिया गया है विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित को देखते हुए सकारात्मक पहल नहीं करती है तो 14/05/2024 को हम लोग माथा मुंडन करके आमरण अनशन करेंगे और जब तक छात्र-छात्राओं का नामांकन इस सत्र में नहीं हो जाता है तब तक आंदोलन चलता रहेगा । मौके पर छात्र छात्राएं और अभिभावक मौजूद थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें