Search
Close this search box.

रेल संपत्ति की भारी चोरी रेल प्रशासन मुखदर्शक होकर बैठी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ-सोनभद्र)

चोपन। विशेष सूत्रों के द्वारा गायत्व्य हुआ है कि धनबाद डिवीजन के अंतर्गत चोपन रेलवे स्टेशन एरिया में रेल संपत्ति की चोरी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। किंतु रेल प्रशासन मुख दर्शक बनकर बैठी है जबकि चोपन में ही आफ पोस्ट है। इंस्पेक्टर के कुर्सी के नीचे से चोरी हो जा रहा है। माल पिक जा रहा है। लेकिन इस पर प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई अंकुश नहीं लगाया गया। इससे यह महसूस होता है कि इसमें प्रशासन की खुद संलिप्त है। जिससे चोरी करने वाले खूब फूल फल रहे हैं। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो एक दिन बहुत ज्यादा पछताना होगा और चोरी और भारी मात्रा में बढ़ सकती है। इस पर रेल प्रशासन अपना ध्यान आकर्षित करते हुए अंकुश लगाने की कोशिश करें अन्यथा प्रशासन की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें