Search
Close this search box.

पंचायत विकास संस्थान ने मनाया विश्व मजदूर दिवस –देश में हो मजदूर पेंशन की शुरुआत:-देवेन्द्र कुमार लोधी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कान्त शर्मा  (एटा)

एटा। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर पंचायत विकास संस्थान के जिला पंचायत स्थित प्रदेश के मुख्य कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता पंचायत विकास संस्थान के अध्यक्ष पंकज कुमार एडवोकेट हाई कोर्ट ने की, और संचालन देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट ने किया। बैठक में उपस्थित पंचायत विकास संस्थान की कोषाध्यक्ष सरिता कुमारी एडवोकेट ने कहा कि आज समूचे विश्व में विश्व मजदूर दिवस मनाया जा रहा है मजदूर कड़ी मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दिन रात मेहनत करता है तब जाकर अपने परिवार का भरण पोषण वमुश्किल से कर पाता है। सरकार की जनहित की योजनाओं का संचालन न हो तो, मजदूरों के लिए परिवार भरण पोषण करना मुश्किल हो जाएगा ।संस्थान सचिव देवेंद्र कुमार लोधी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार मजदूरों के लिए देश में मजदूर पेंशन लागू करने की मांग की है।अगर मजदूर पेंशन की शुरुआत हो जाती है तो मजदूरों को राहत मिलेगी। सरकार के श्रम विभाग द्वारा मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का संचालन से राहत पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर बच्चों के जन्म एवं कन्याओं की शादी अनुदान भी सरकार दे रही है, साथ में पंजीकृत श्रमिकों को बीमा का लाभ देने का कार्य श्रम विभाग कर रहा है। जिलाध्यक्ष विकास मित्र एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान में सरकार की मदद से मजदूरो के बच्चे भी पढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्र शिक्षा सहायता योजना का संचालन कर रखा है अब मजदूरों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में पीछे नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष पंकज कुमार एडवोकेट ने कहा कि विश्व मजदूर दिवस पर सरकार से अपेक्षा की है कि मजदूरों के बच्चों के लिए जिस तरह शिक्षा के क्षेत्र में निशुल्क अध्ययन एवं हॉस्टल व्यवस्था प्रदेश के मंडल स्तर पर अटल आवासीय योजना स्कूलों का संचालन पिछले 2 वर्ष से सरकार दुआरा किया जा रहा है यह सरकार की मजदूरों के बच्चों के हित में सराहनीय पहल है। पंचायत विकास संस्थान के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मजदूरों का सहयोग एवं मार्गदर्शन कर मजदूरों के उत्थान के लिए कार्य करें ,उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश का मजदूर मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। इसलिए सरकार मजदूरों के लिए अन्य कोई ऐसी योजना का भी संचालन करें, जिससे देश का मजदूर आजाद भारत में आत्मनिर्भर बनकर उभरे अगर इस देश का मजदूर आत्मनिर्भर बनकर उभरेगा तो देश मजबूत होगा। बैठक में विनोद राजपूत, रविंद्र बघेल, आलोक राजपूत, रनवीर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन